
बैतूल में भीषण सड़क हादसा, 11 की मौत
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
मध्यप्रदेश में गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर है। हादसा बैतूल जिले के झाल्लर थाने के पास हुआ। देर रात एक बस और कार की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बैतूल एसपी सिमला प्रसाद ने हादसे की जानकारी दी।बता दें, इससे दो दिन पहले ही मंगलवार को मुरैना जिले में भी एक दर्दनाक सड़क हदसा हुआ था। डंपर और बोलेरो की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई थी।