
गृह मंत्री अमित शाह 19 से 20 दिसंबर के बीच पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे. भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह का इस महीने यह दूसरा बंगाल दौरा होगा। दरअसल जेपी नड्डा 10-11 दिसंबर को बंगाल दौरे पर थे. जेपी नड्डा जब पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में डायमंड हर्बल क्षेत्र की ओर जा रहे थे तभी उन पर गुंडों ने हमला कर दिया। हमले हुए पथराव के कारण बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ता के बीच व्यंग की जंग जारी हो गई हैं।

गृह मंत्रालय ने जेपी नड्डा की राज्य की यात्रा के दौरान सुरक्षा मे चूक को लेकर ममता सरकार से रिपोर्ट मांगी है. बंगाल में राजनीतिक हिंसा पहले से ही होते आ रहे हैं और आए दिन बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत होते आ रही है जो कि बहुत ही दुखद और चिंताजनक है।