12:24 AM, 14-Dec-2022
Argentina vs Croatia Live Score: मेसी ने की विश्व रिकॉर्ड की बराबरी
अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी विश्व कप में अपना 25वां मैच खेल रहे हैं। वह सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में जर्मनी लोथर मथौस के बराबर पहुंच गए हैं। अगर मेसी फाइनल में जाते हैं तो यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
12:10 AM, 14-Dec-2022
Argentina vs Croatia Live Score: तीसरी बार विश्व कप में आमने-सामने अर्जेंटीना और क्रोएशिया
अर्जेंटीना और क्रोएशिया की टीमें विश्व कप में तीसरी बार आमने-सामने होंगी। साथ ही पहली बार नॉकआउट मैच में दोनों का मुकाबला है। इससे पहले 1998 में अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 1-0 से हराया था। वहीं, 2018 में क्रोएशिया ने हिसाब बराबर करते हुए मैच को 3-0 से अपने नाम कर लिया था।
11:47 PM, 13-Dec-2022
Argentina vs Croatia Live Score: दोनों टीमों की शुरुआती एकादश
क्रोएशिया: डोमिनिक लिवाकोविच (गोलकीपर), बोर्ना सोसा, इवान पेरिसिच, देजन लोरेन, माटेओ कोवाचिच, आंद्रेज क्रेमेरिच, लुका मोद्रिच, मार्सेलो ब्रोजोविच, मारियो पासालिच, जोस्को ग्वार्दिओल, जोसिप जुरानोविच।
अर्जेंटीना: एमिलियानो मार्टिनेज (गोलकीपर), क्रिस्टियन रोमेरो, निकोलस ओटामेंडी, नाहुएल मोलिना, निकोलस टैगलियाफिको, लिएंड्रो परेडेस, रोड्रिगो डी पॉल, एलेक्सिस मैक एलिस्टर, एंजो फर्नांडीज, जूलियन अल्वारेज, लियोनेल मेसी।
11:33 PM, 13-Dec-2022
Argentina vs Croatia Live Score: सेमीफाइनल में अर्जेंटीना और क्रोएशिया में भिड़ंत, थोड़ी देर में होगा मुकाबला
नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। कतर में चल रहे फुटबॉल विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार रात अर्जेंटीना के सामने क्रोएशिया की चुनौती है। लियोनल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना की नजर 2014 के बाद फाइनल में पहुंचने पर है। तब उसे खिताबी मुकाबले में जर्मनी ने हरा दिया था। दूसरी ओर, क्रोएशिया लगातार दूसरी बार फाइनल में जाना चाहेगा। पिछली बार 2018 में फ्रांस ने उसे चैंपियन नहीं बनने दिया था।