सिनेमा और क्रिकेट का पुराना रिश्ता है। बॉलीवुड की तमाम हसीनाएं क्रिकेटरों को दिल दे चुकी हैं। आथिया शेट्टी ने ज्यादा फिल्मों में तो काम नहीं किया है, लेकिन वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। आथिया शेट्टी और केएल राहुल की लव स्टोरी काफी चर्चा में रहती है। अभिनेत्री इस वजह से लाइमलाइट में नजर आती हैं। बीते कुछ दिनों पहले दोनों की शादी को लेकर भी चर्चाएं हुई थीं। आथिया शेट्टी कल यानि 5 नवंबर को अपना 29वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं। तो चलिए इस मौके पर आपको उनसे जुड़ी कुछ बातें बताते हैं-
इसे भी पढ़ें- YRF Talent: हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े ब्रांड ने छोड़ा यशराज फिल्म्स का हाथ, जानिए कैसे बिगड़े दोनों के रिश्ते
आथिया और केएल राहुल की लव स्टोरी की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। हालांकि, तब इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं थी। फिर दोनों ने जब सोशल मीडिया पर एक दूसरे को बर्थडे विश करना शुरू किया, तब उनके रिलेशनशिप में होने के कयास लगाए जाने लगे थे।
वहीं आथिया के पिता सुनील शेट्टी से भी जब दोनों के रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ने भी इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया था। इसके बाद साल 2021 में जब केएल राहुल इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खेलने के लिए रवाना हुए, तो आथिया भी उनके साथ गई थीं। हालांकि दोनों ने इस बात पर कुछ भी नहीं कहा, लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों की वायरल तस्वीरों ने बेहद बज क्रिएट कर दिया था।
साल 2021 में आथिया के जन्मदिन के मौके पर केएल राहुल ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अथिया की फोटो शेयर करते हुए बेहद रोमांटिक कैप्शन लिखा। फोटो में दोनों के बीच बेहद प्यार देखने को मिला। आथिया के भाई अहान शेट्टी की फिल्म ‘तड़प’ की स्क्रीनिंग पर इस कपल को साथ में देखा गया था, जहां दोनों ने कपल की तरह पोज दिया। यह पहली बार था जब इन लवबर्ड्स को जोड़े के रूप में किसी कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।