
अयोध्या के राम मंदिर के बारे में तो आपने सुना ही होगा और डिजिटल इमेज भी देख चूके होंगे कि राम मंदिर कितना भव्य बनने वाला है. अब आपको बता दें कि राम मंदिर के साथ साथ अयोध्या में अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का भी निर्माण किया जा रहा है . और रेलवे स्टेशन को भी राम मंदिर की तर्ज पर ही बनाने की तैयारी चल रही है. सूत्रों के अनुसार अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन को सभी धार्मिक स्टेशनों से जोड़ा जाएगा. वहां से बहुत से नए ट्रेनों की शुरुआत भी की जाएगी. साथ ही बहुत से ट्रेनों के रूट भी डायवर्ट किए जाएंगे.

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन बनाने के लिए पहले चरण मे 104 करोड रुपए का स्टीमेट रखा गया है जिससे भव्य अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है. 104 करोड रुपए की लागत से भव्य रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा जिसका खाका राम मंदिर के मॉडल के तर्ज पर बनाया गया है. रेलवे स्टेशन को देखते ही राम जन्मभूमि मंदिर का पहला नजारा अपको स्टेशन पर ही देखने को मिल जाएगा.