Bharat Jodo Yatra:हरियाणा में आज प्रवेश करेगी भारत जोड़ो यात्रा, मेवात की धरती से चुनावी शंखनाद करेंगे राहुल – Bharat Jodo Yatra Of Rahul Gandhi Will Enter Haryana Today
भारत जोड़ो यात्रा। – फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के जरिये मेवात की धरती से हरियाणा में 2024 के विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद करेंगे। राजस्थान-हरियाणा सीमा पर फिरोजपुर झिरका के मुंडाका में राष्ट्रीय ध्वज के आदान-प्रदान के बाद प्रदेश में पहले चरण की यात्रा का शुभारंभ होगा। दोहा में राहुल गांधी 10 मिनट तक नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान व कांग्रेसियों और आम जनता को अपना संदेश देंगे।
हरियाणा के बड़े नेताओं को तीन से चार मिनट तक ही बोलने का समय मिलेगा। 21 से 24 दिसंबर तक राहुल नूंह, गुरुग्राम व फरीदाबाद जिलों को नापेंगे। इन तीनों जिलों की यात्रा के दौरान साथ लगते दक्षिण हरियाणा और पलवल जिले पर भी विशेष फोकस रहेगा।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा कि यात्रा के लिए पूरी तरह तैयार हैं। प्रदेश की अनेक बड़ी हस्तियां इसका हिस्सा बनेंगी। चारों दिन यात्रा में हरियाणा की अलग-अलग क्षेत्र की हस्तियां राहुल के साथ पैदल मार्च करेंगी। जिला समन्वयकों ने समितियों के चेयरमैन ने यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है।
ये रहेगा यात्रा का कार्यक्रम
21 दिसंबर – जिला नूंह
सुबह छह बजे मुंडाका से यात्रा का शुभारंभ
दोहा में नुक्कड़ सभा
फिरोजपुर झिरका, अनाज मंडी में लंच
नसीरबास से साढ़े तीन बजे दोबारा यात्रा शुरू
भादस से होते यात्रा अकेड़ा पहुंचेगी, अकेड़ा में रात्रि विश्राम
22 दिसंबर – जिला नूंह
सुबह छह बजे मलब गांव में पेट्रोल पंप के नजदीक से यात्रा शुरू
नूंह से होते हुए फिरोजपुर नमक पहुंचेंगे, लंच
घासेड़ा में साढ़े तीन बजे नुक्कड़ सभा
आंबेडकर चौक, सोहना गुरुग्राम में नुक्कड़ सभा
सोहना-बल्लभगढ़ मोड़ पर गांव लाखुवास में रात्रि ठहराव
23 दिसंबर- फरीदाबाद जिला
सोहना-बल्लभगढ़ रोड के हरचंदपुर से सुबह छह बजे यात्रा शुरू
पाखल गांव में लंच
फरीदाबाद के पाली चौक से साढ़े तीन बजे यात्रा शुरू
मथुरा हाईवे पर बड़खल मोड के पास गोपाल गार्डन में नुक्कड़ सभा
फरीदाबाद में मथुरा रोड पर रात्रि विश्राम
24 दिसंबर- फरीदाबाद जिला
फरीदाबाद मुथरा रोड से सुबह छह बजे यात्रा की शुरूआत
बदरपुर-दिल्ली बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश
जयराम आश्रम, नई दिल्ली जाएगी यात्रा
विस्तार
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के जरिये मेवात की धरती से हरियाणा में 2024 के विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद करेंगे। राजस्थान-हरियाणा सीमा पर फिरोजपुर झिरका के मुंडाका में राष्ट्रीय ध्वज के आदान-प्रदान के बाद प्रदेश में पहले चरण की यात्रा का शुभारंभ होगा। दोहा में राहुल गांधी 10 मिनट तक नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान व कांग्रेसियों और आम जनता को अपना संदेश देंगे।
हरियाणा के बड़े नेताओं को तीन से चार मिनट तक ही बोलने का समय मिलेगा। 21 से 24 दिसंबर तक राहुल नूंह, गुरुग्राम व फरीदाबाद जिलों को नापेंगे। इन तीनों जिलों की यात्रा के दौरान साथ लगते दक्षिण हरियाणा और पलवल जिले पर भी विशेष फोकस रहेगा।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा कि यात्रा के लिए पूरी तरह तैयार हैं। प्रदेश की अनेक बड़ी हस्तियां इसका हिस्सा बनेंगी। चारों दिन यात्रा में हरियाणा की अलग-अलग क्षेत्र की हस्तियां राहुल के साथ पैदल मार्च करेंगी। जिला समन्वयकों ने समितियों के चेयरमैन ने यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है।
ये रहेगा यात्रा का कार्यक्रम
21 दिसंबर – जिला नूंह
सुबह छह बजे मुंडाका से यात्रा का शुभारंभ
दोहा में नुक्कड़ सभा
फिरोजपुर झिरका, अनाज मंडी में लंच
नसीरबास से साढ़े तीन बजे दोबारा यात्रा शुरू
भादस से होते यात्रा अकेड़ा पहुंचेगी, अकेड़ा में रात्रि विश्राम