शनिवार को प्रसारित हुए बिग बॉस 16 के वीकेंड एपिसोड में दर्शकों को एक बार फिर काफी कुछ धमाकेदार देखने को मिला। एक तरफ जहां वीकएंड पर घरवालों की क्लास लगाने आए शो के होस्ट अभिनेता सलमान खान ने जमकर घरवालों को फटकार लगाई तो वहीं घर के कुछ सदस्यों की हरकतों पर काफी नाराजगी भी जाहिर की। शो को शुरू हुए दो हफ्ते बीत चुके हैं और आखिरकार दो हफ्ते बाद दर्शकों को सलमान खान का गुस्सा देखने को मिल गया, जिसके शिकार आज के एपिसोड में अभिनेता शालीन भनोट हुए।
लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री रकुल प्रीत के साथ हुई, जो शनिवार को बतौर मेहमान नजर आए। दोनों कलाकार अपनी अपकमिंग फिल्म थैंक गॉड के प्रमोशन के सिलसिले में शो का हिस्सा बने। इस दौरान सभी ने मिलकर काफी मस्ती भी की और खूब सारा डांस भी किया। हालांकि मेहमानों के जाने के बाद सलमान खान ने सभी घरवालों खासकर शालीन भनोट की जमकर क्लास लगा डाली। बीते हफ्ते शालीन लगातार घर में कई बार शो के नियम तोड़ते और बदतमीजी करते नजर आए थे, जिस पर आखिरकार सलमान खान का गुस्सा फूट गया।
दरअसल, सलमान खान ने सभी घरवालों से कहा कि सभी सदस्यों को एक-दूसरे का नाम बताना है कि वह इस हफ्ते किसे सजा के हकदार मानते हैं। सलमान के बताए टास्क को करते हुए सभी घरवालों ने दूसरे के नाम लिए लेकिन छह वोट्स के साथ शालीन इस हफ्ते सजा के हकदार साबित हुए। उसके बाद सलमान खान ने सजा के लिए तय की गई कुर्सी पर शालीन भनोट को बैठाकर उन्हें जमकर फटकार लगाई। बीते दिनों घर में अर्चना के साथ हुई धक्का-मुक्की के बाद बने हालातों और शालीन द्वारा शो के मेडिकल टीम के साथ किए गए बर्ताव से सलमान खान बेहद नाराज नजर आए।
अभिनेता की इस हरकत से नाराज सलमान ने सबके सामने शालीन से उनकी क्वालिफिकेशन के बारे में पूछ डाला। इस दौरान जब शालीन अपनी सफाई देते नजर आए तो सलमान ने यह तक कह दिया कि अभी सिर्फ कोट उतारा है, मुझे शर्ट उतारने पर मजबूर मत करो। इसके साथ ही सलमान खान ने शालीन को बीते हफ्ते उनके रवैए को लेकर सलाह भी दी कि वह अपने एटीट्यूट में सुधार लाएं, क्योंकि शो में आकर उन्होंने किसी पर भी कोई एहसान नहीं किया है।