टीवी के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन में यूं तो दर्शकों को हर दिन धमाके और हंगामे देखने को मिल रहे हैं। लेकिन सभी को बेसब्री से वीकएंड एपिसोड का इंतजार रहता है। जहां शो के होस्ट सलमान खान हफ्ते भर हुई सभी हरकतों का हिसाब-किताब करने सभी कंटेस्टेंट से रूबरू होते हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को अभिनेता एक बार फिर वीकएंड का वार लेकर घरवालों और दर्शकों के सामने पेश हुए। इस दौरान सलमान ने अपने चिर-परिचित अंदाज में घर के सदस्यों की जमकर क्लास लगाई।
शुक्रवार को प्रसारित हुए वीकएंड एपिसोड में सलमान के रडार पर शालीन भनोट रहे। दरअसल, शालीन बीते कई समय से लगातार चिकन की अपनी रेट की वजह से बिग बॉस और घरवालों के निशाने पर है। लेकिन अब सलमान खान ने भी शालीन को उनकी इस हरकत के लिए फटकार लगाई। शालीन से बात करते हुए सलमान ने कहा कि तुम्हारी चिकन की इस रट से पूरा देश परेशान हो चुका है और कई लोगों ने तो इस वजह से चिकन खाना तक छोड़ दिया है।
सलमान ने शालीन को यह भी बताया कि बाहर ऐसे जोक्स चल रहे हैं कि लोग चिकन खाने होटल और रेस्टोरेंट जाते हैं, लेकिन शालीन भनोट चिकन के लिए बिग बॉस गया है। शालीन को डांटते हुए सलमान ने कहा आप का चिकन, चिकन, चिकन इतना हो गया है। टास्क शुरू होने से पहले, रात में सोने से पहले। सलमान ने कहा कि यह फनी नहीं है, बल्कि यह बाहर काफी इरिटेटिंग नजर आ रहा है।
Bhojpuri: पवन सिंह से लेकर निरहुआ तक, जानें टॉप पांच भोजपुरी अभिनेताओं में कौन कितना अमीर