
CSBC Bihar Police Recruitment– Bihar Police Constable Exam 2020 postponed बिहार में फिर एक बार नौकरी की आस रखने वाले युवाओं को झटका लगा है इस बार जो परीक्षा स्थगित हुई है वह बिहार पुलिस में चालक सिपाही और होमगार्ड के सिपाही पद के लिए होनेवाली लिखित परीक्षा थी जिसे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर परीक्षा केन्द्र उपलब्ध नहीं होने के चलते इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है यह निर्णय लिया गया है। csbc.bih.nic.in यानि की केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की आधिकारी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है।

बिहार पुलिस में चालक सिपाही के 1722 पदों और होमगार्ड में सिपाही के 551 पदों के लिए लिखित परीक्षा की तिथि केन्द्रीय चयन पर्षद ने घोषित की थी। ये परीक्षाएं क्रमश: 14 और 18 अक्टूबर को होनी थी। पर चुनाव के चलते परीक्षा केन्द्र उपलब्ध नहीं होने के चलते दोनों परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। परीक्षा की नई तिथि बाद में जारी की जाएगी।