
मुंबई हाई कोर्ट ने कंगना रनौत को बीएमसी के द्वारा दिया गया नोटिस रद्द कर दिया है। मुंबई हाई कोर्ट ने बीएमसी के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कंगना रनौत को दिए गए नोटिस को रद्द कर दिया है और कंगना रनौत ऑफिस में की गई तोड़फोड़ के लिए बीएमसी के अफसरों को डांट लगाई है।
जानकारी विस्तार से
दरअसल कुछ दिन पहले मुंबई में स्थित कंगना रनौत का ऑफिस बीएमसी के अफसरों ने तोड़ दिया गया था। बीएमसी ने कंगना रनौत के ऑफिस को गैर कानूनी ढांचे से तैयार संपत्ति बताकर तोड़ दिया था। दरसअल अभिनेत्री कंगना रनौत ने महाराष्ट्र के मौजूदा सरकार शिवसेना पर सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर टिप्पणी की थी। उसके बाद ही बीएमसी ने करवाई कर कंगना रनौत ऑफिस में तोड़फोड़ की जबकि मुंबई में ऐसे सैंकड़ों मकान है जो कि अवैध जगह भी बनाए गए हैं।
मुंबई हाई कोर्ट ने कंगना रनौत के दफ्तर को तोड़ने के लिए बीएमसी के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कंगना रनौत को दिए गए नोटिस को रद्द कर दिया है