09:45 PM, 28-Nov-2022
Brazil vs Switzerland Live: स्विटजरलैंड की नजर लगातार दूसरी जीत पर
ब्राजील की टीम वर्ल्ड कप में सेकेंड ग्रुप राउंड और मेन इवेंट को मिलाकर ग्रुप स्टेज में पिछले 16 मैचों से अजेय है। कोई भी टीम वर्ल्ड कप में 17 मैचों में ऐसा नहीं कर पाई है। ब्राजील के पास मौका होगा। वहीं, स्विटजरलैंड की टीम ग्रुप स्टेज में लगातार दूसरा मैच जीतना चाहेगी। यह टीम 2006 के बाद से ग्रुप स्टेज में कभी अपने शुरुआती दो मैच नहीं जीत सकी है। 2006 में स्विटजरलैंड ने शुरुआती दो मैचों में टोगो और कोरिया रिपब्लिक को हराया था।
09:44 PM, 28-Nov-2022
Brazil vs Switzerland Live: अमेरिकी देशों के खिलाफ स्विटजरलैंड का रिकॉर्ड
स्विटजरलैंड की टीम ने फीफा वर्ल्ड कप में दक्षिण अमेरिकी देशों के खिलाफ आठ मैचों में सिर्फ एक में जीत हासिल की है। दो मैच ड्रॉ रहे हैं, जबकि पांच में स्विटजरलैंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा। स्विटजरलैंड ने पिछली बार 2014 में इक्वाडोर के खिलाफ 2-1 से जीत हासिल की थी।
09:38 PM, 28-Nov-2022
Brazil vs Switzerland Live: स्विटजरलैंड-ब्राजील के आंकड़े
स्विटजरलैंड ने ब्राजील के खिलाफ पिछले चार मैचों में से दो में जीत हासिल की है। एक मैच ड्रॉ रहा और एक में ब्राजील की टीम जीती। उससे पहले पांच मैचों में स्विटजरलैंड की टीम कोई मैच नहीं जीत सकी थी। चार मैचों से पहले पांच मैचों में ब्राजील ने दो मैच जीते थे और तीन मैच ड्रॉ रहे थे।
09:38 PM, 28-Nov-2022
Brazil vs Switzerland Live: रीडर के नाम रिकॉर्ड
20 साल 285 दिन की उम्र में फैबियन रीडर स्विटजरलैंड के लिए वर्ल्ड कप मैच खेलने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं। इससे पहले जोहान जूरो ने 2006 में यूक्रेन के खिलाफ वर्ल्ड कप में 19 साल 159 दिन की उम्र में डेब्यू किया था।
09:35 PM, 28-Nov-2022
Brazil vs Switzerland Live: स्टार्टिंग लाइन अप
स्विटजरलैंड: यान सोमर, सिल्वन विडमर, निको एलवेदी, मैनुअल अकांजी, रिकार्डो रोड्रिगेज, रेमो फ्रीलर, ग्रेनिट जाका (कप्तान), मोहम्मद सो, फैबियन रीडर, ब्रील एम्बोलो, रूबेन वर्गास।
ब्राजील: एलिसन (कप्तान), टिएगो सिल्वा, मारक्विनहोस, एलेक्स सैंड्रो, एडर मिलिटाओ, कैसेमिरो, फ्रेड, रपिन्हा, विनीसियस जूनियर, लुकास पाक्वेटा, रिचार्लिसन।
Coming up next, it’s 🇧🇷🆚🇨🇭#FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 28, 2022
09:30 PM, 28-Nov-2022
Brazil vs Switzerland Live: नेमार नहीं खेल रहे
सर्बिया के खिलाफ पहले मैच में ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार चोटिल हो गए थे और ग्रुप स्टेज से बाहर हो गए थे। इस मैच में ब्राजील की टीम 4-3-3 की स्ट्रैटजी और स्विटजरलैंड की टीम 4-2-3-1 की स्ट्रैटजी के साथ मैदान पर उतरी है।
09:24 PM, 28-Nov-2022
Brazil vs Switzerland Live: ब्राजील का दूसरा मुकाबला स्विटजरलैंड से, नेमार नहीं खेलेंगे, रिचार्लिसन पर नजरें
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। ग्रुप-जी के मुकाबले में ब्राजील और स्विटजरलैंड की टीमें आमने-सामने है। दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर यहां पहुंची है। ब्राजील ने पिछले मैच में सर्बिया को 2-0 से हराया था। वहीं, स्विटरलैंड ने कैमरून को 1-0 से हराया था। ब्राजील की फीफा रैंकिंग एक है, जबकि स्विटजरलैंड की टीम 15वें स्थान पर है। यह मैच कतर के 974 स्टेडियम में खेला जा रहा है।