देशभर में इन दिनों दिवाली का माहौल बना हुआ है। आम से लेकर खास हर कोई दिवाली की तैयारी में लगा हुआ है। एक तरफ जहां आम लोग इस त्योहार को धूमधाम से मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं तो वहीं फिल्मी गलियारों में इस त्योहार का जश्न शुरू भी हो चुका है। फिल्मी हस्तियों ने इस त्योहार को सेलिब्रेट करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आयुष्मान खुराना, कृति सेनन और रमेश तौरानी के बाद अब मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी बांद्रा स्थित अपने घर पर शानदार दिवाली पार्टी का आयोजन किया, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की। ते चलिए देखते हैं मनीष मल्होत्रा की इस पार्टी की झलक-
पार्टी का आयोजन करने वाले होस्ट मनीष मल्होत्रा इस दौरान नीले रंग के कुर्ते के साथ काले रंग की पैंट और जैकेट में बेहद स्टाइलिश लग रहे थे। पार्टी के दौरान उन्होंने मीडिया वालों को जमकर पोज भी दिए।
मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर भी मनीष की इस पार्टी का हिस्सा बने। इस दौरान करण जौहर पीले रंग के कुर्ता पायजामा पहने नजर आए। इसके साथ ही पीले रंग का दुपट्टा उनके आउटफिट को कंप्लीट कर रहा था। इस दौरान करण जौहर ने हाथ जोड़कर पैपराजी का अभिनंदन किया।
अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री नीलम भी इस पार्टी का हिस्सा बनीं। इस दौरान अभिनेत्री सीक्वेंस वर्क का मरून रंग वाला लॉन्ग सूट पहनकर पहुंचीं। पार्टी में शिरकत करने पहुंचीं नीलम सिंपल लुक में भी बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
Bigg Boss 16: घरवालों ने बिग बॉस के सामने खोली एक-दूसरे की पोल, कन्फेशन रूम में जमकर की चुगली
इन दिनों अपनी फिल्म थैंक गॉड को लेकर चर्चा में बने हुए अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा भी इस पार्टी में नजर आए। अभिनेता ने इस दौरान गोल्डन वर्क वाली जैकेट के साथ नीले रंग का कुर्ता पजामा पहना हुआ था, जिसमें वह बेहद हैंडसम लग रहे थे।
Mukhbir: फिर पलटे जाएंगे भारत के इतिहास के पन्ने, स्पाई थ्रिलर सीरीज ‘मुखबिर’ का धांसू टीजर जारी