
Chhattisgarh Coronavirus News : छत्तीसगढ़ में कोरोना से संक्रमितों की संख्या लगता बढ़ते जा रही है यही नहीं मौत का आकड़ा भी दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। प्रदेश की कुछ ज़िले जैसे दुर्ग राजनांदगाव, बिलासपुर और राजधानी में तो कोरोना के रोजाना नय रिकॉर्ड बन रहे है।
कोरोना के रायपुर में बुधवार को 717 और प्रदेश में 3189 नए मरीज मिले हैं। रायपुर में 10 और प्रदेश में 22 की मौत भी हुई है। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 611 पहुंच गई है जिसमे अकेले रायपुर में 288 मरीजों ने अपनी जान गवाई है। अभी प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या करीब 37470 है। जिसमे अकेले रायपुर में 12086 केस है। और दुर्ग में एक्टिव केस का आकड़ा 3973 वही राजनांदगाव में 3136 केस है।
आरटीपीसीआर जांच के 1600 और रैपिड एंटीजन टेस्ट के 900 रुपये तय, ज्यादा लेने पर होगी कार्रवाई राज्य सरकार ने दिए निर्देश
covid -19 की जांच के नाम पर छत्तीसगढ़ के निजी अस्पतालों और लैब्स में मनमानी वसूली की मिल रही शिकायतों के बाद सीएम भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य विभाग को आरटीपीसीआर तथा एंटीजन रैपिड टेस्ट की दरें तय करने के निर्देश दिए थे। अब प्रदेश में लोगों को लैबों में आरटीपीसीआर जांच के लिए 1600 रुपए देने पड़ेंगे। तथा घर से सैंपल संकलित किए जाने पर 1800 रुपए लिए जाएंगे। प्रदेश के बाहर स्थित लैबों के लिए आरटीपीसीआर जांच की दर दो हजार रुपए निर्धारित की गई है। घर से सैंपल कलेक्शन किए जाने पर 2200 रुपए लिए जाएंगे। निजी लैबों और अस्पतालों में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए 900 रुपए का शुल्क तय किया गया है।