
Chhattisgarh High Court: हाई कोर्ट ने 18 अक्टूबर से होने वाले CG PSC (Chhattisgarh Public Service Commission) पीएससी मैन्स परीक्षा पर रोक लगा दी है। बेंच ने Pre परीक्षा के मॉडल आंसर में गड़बड़ी पर दायर याचिका याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश जारी किया। कोर्ट ने परीक्षा तिथि तक सुनवाई जारी रहने मद्देनज़र याचिकाकर्ताओ के हित को ध्यान में रखते हुए अगले आदेश तक मुख्य परीक्षा Mains पे रोक लगा दी।

याचिकाकर्ताओ ने एक्सपर्ट कमेटी का गठन कर प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट फिर से घोसित करने की मांग की, पीएससी ने प्रारंभिक परीक्षा के दो बार मॉडल आंसर जारी किय, नए मॉडल आंसर पुराने से अलग थे, जो उत्तर पहले सही थे, वे अब गलत हो गए है। इससे पूरी परीक्षा संदेह के घेरे में है।