
साउथ की एक्ट्रेस और कांग्रेस की नेता विजयाशांति ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि विजयाशांति भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाली हैं . इससे पहले साउथ की एक्ट्रेस खुशबू सुंदर भी कांग्रेस से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुकी है. बताया जा रहा है कि विजयाशांति सोमवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाली है.

दरअसल विजयाशांति बीते कुछ महीनों से कांग्रेस से खफा चल रही थी, क्योंकी वह इस पार्टी से जुड़े किसी भी कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन रही थी. विजयाशांति आपने पॉलिटिकल करियर की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी से ही कि थी. उसके बाद वह टीआरएस में शामिल हुई और वर्ष 2014 में उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन किया था . आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाली ये दुसरी साउथ इंडियन एक्ट्रेस है.