
कोरोना: विश्व में अबतक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3 करोड़ 31 लाख हो चुकी है. जिसमे 2 करोड़ 44 लाख लोग अबतक ठीक हो चुके है . पुरे विश्व में अबतक कोरोना वायरस के महामारी से कुल 10 लाख 502 मरीज अपनी जान गवां चुके है.
वहीँ अगर हमारे देश की बात करे तो भारत में लगभग 60 लाख मरीज है, जिसमे 50 लाख ठीक हो चुके है वाही अगर रिकवरी रेट की बात करे तो 82.46% है. भारत में अबतक 94,502 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गवां चुके है .

अप्रैल में रोज 8000 से ज्यादा मौतें होने लगी थी ,जबकि उस समय रोज 75000 नए मरीज मिल रहे थे . अभी भारत में रोज औसतन 3 लाख से ज्यादा मरीज मिल रहे है जबकि मौतो का औसत 5500 के लगभग है .