
छत्तीसगढ़ समेत पुरे देश फिर एक बार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जो एक चिंता का विषय है, और केंद्र द्वारा दस राज्यों में कोरोना वायरस के 77 फीसदी सक्रीय मामले दर्ज हुए है , २४ नवंबर तक देश में 92 लाख केस जिसमे 4 .4 लाख एक्टिव केस है, रिकवरी रेट 93.76 है, करीब 86 लाख लोग इस कोरोना महामृ उबर चुके है। और देश में करीब 11 लाख लोगो नमूने की जाँच की जा रहा है।
कल यानि 28 को करीब पुरे देश से 41815 पॉजिटिव कोरोना के संक्रमित मिले, और 495 लोगो की जान ही गई।
वही छत्तीसगढ़ में करीब 1890 पॉजिटिव केस कोरोना के संक्रमित मिले, और 17 लोगो ने इस महामृ से अपनी जान गवाई।