Customs Seizes ₹27 Crore Wrist Watch At Delhi Airport All You Need To Know About Watch In Hindi – 27 करोड़ की घड़ी में क्या है: दिल्ली एयरपोर्ट पर क्यों मचा बवाल, क्यों हो रही 60 किलो सोने से इसकी तुलना?
27 करोड़ रुपये की घड़ी – फोटो : PTI
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
Customs Seizes ₹27 Crore Wrist Watch: एक घड़ी की कीमत 27 करोड़ रुपये! जी हां…27 करोड़। आपसे पढ़ने में कोई गलती नहीं हुई है। दरअसल, दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुवार को जो घड़ी जब्त की गई, उसकी कीमत 27 करोड़ रुपये ही थी। यानी 60 किलोग्राम सोने से भी कहीं ज्यादा।
गुरुवार को सामने आए इस मामले ने हर किसी को चौंका दिया है। सभी जानना चाहते हैं कि आखिर इस घड़ी में ऐसा क्या है? यह कौन सी कंपनी की है? घड़ी इतनी खास क्यों है और दिल्ली एयरपोर्ट पर क्या कर रही थी? आपके मन में उठे ऐसे सभी सवालों के जवाब हमने तलाश किए, जिन्हें आप यहां पढ़ सकते हैं…
दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार को एक यात्री पहुंचा। उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं तो एयरपोर्ट पर मौजूद कस्टम अधिकारियों ने उससे पूछताछ शुरू कर दी। जांच में सामने आया कि यात्री दुबई से आया है और उसके पास बेशकीमती घड़ियां हैं। यात्री के पास से सात घड़ियां बरामद की गईं। पहले तो यह मामला बहुत ही सामान्य लग रहा था, लेकिन जब घड़ियों की कीमत पता चली तो सभी के होश उड़ गए।
यात्री की तलाशी में बरामद सातों घड़ियों की कुल कीमत 28 करोड़ रुपये थी। ये घड़ियां ROLEX, PIAGET और JACOB & Co. जैसी कंपनियों की थीं। अधिकारियों ने बताया, यात्री के पास से पांच रोलेक्स, एक JACOB& Co. और एक PIAGET कंपनी की घड़ी मिली। IGI एयरपोर्ट के कस्टम कमिश्नर जुबैर रियाज कामिली ने बताया, इनकी कीमत 60 किलोग्राम सोने की तस्करी के बराबर है। अधिकारियों ने बताया, ये सभी कलाई घड़ियां हैं।
अधिकारियों ने बताया, बरामद की गई घड़ियों में एक घड़ी अमेरिकी आभूषण एवं घड़ी निर्माता कंपनी JACOB & Co. की है। कस्टम अधिकारियों के मुताबिक, यह घड़ी सोने और हीरे से जड़ी हुई है। यह 54 x 43 mm व्हाइट गोल्ड और 18-कैरेट सफेद सोने से बनी है। घड़ी में 76 सफेद हीरे लगे हैं। घड़ी का डायल भी हीरे से जड़ा हुआ है।
JACOB & Co. की हीरे जड़ित घड़ी की कुल कीमत 27 करोड़, नौ लाख, 26 हजार इक्यावन रुपये है। वहीं PIAGET कंपनी की घड़ी 30 लाख, 95 हजार, चार सौ रुपये है। इसके अलावा रोलेक्स की अन्य चार घड़ियां चार करीब-करीब 15-15 लाख रुपये की हैं। तस्कर के पास से एक ब्रेसलेट व आईफोन भी जब्त किया गया है।
कस्टम अधिकारी जुबैर रियाज ने बताया, आरोपी का दुबई में महंगी घड़ियों का शोरूम है। वह दुबई से दिल्ली एक हाई-प्रोफाइल क्लाइंट को डिलीवरी देने आया था। क्लाइंट गुजरात का रहने वाला है। आरोपी ने इससे ज्यादा क्लाइंट के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया है। वहीं कस्टम अधिकारी ने बताया, आरोपी के पास बरामद किए गए सामान के जरूरी दस्तावेज नहीं मौजूद थे।
विस्तार
Customs Seizes ₹27 Crore Wrist Watch: एक घड़ी की कीमत 27 करोड़ रुपये! जी हां…27 करोड़। आपसे पढ़ने में कोई गलती नहीं हुई है। दरअसल, दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुवार को जो घड़ी जब्त की गई, उसकी कीमत 27 करोड़ रुपये ही थी। यानी 60 किलोग्राम सोने से भी कहीं ज्यादा।
गुरुवार को सामने आए इस मामले ने हर किसी को चौंका दिया है। सभी जानना चाहते हैं कि आखिर इस घड़ी में ऐसा क्या है? यह कौन सी कंपनी की है? घड़ी इतनी खास क्यों है और दिल्ली एयरपोर्ट पर क्या कर रही थी? आपके मन में उठे ऐसे सभी सवालों के जवाब हमने तलाश किए, जिन्हें आप यहां पढ़ सकते हैं…