Delhi Government Approves Revised Fares For Auto Rickshaws And Taxis In Delhi – Delhi Auto Taxi Fare News: दिल्ली में सफर हुआ महंगा, 30 रुपये से होगा ऑटो का मीटर डाउन, जानें टैक्सी का भाड़ा
दिल्ली में बढ़ा ऑटो-टैक्सी का किराया – फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को ऑटो रिक्शा और टैक्सी के किराये के बढ़ोतरी करने का आदेश जारी किया है। सरकार ने न्यूनतम किराये में पांच रुपये की बढ़ोतरी की है। इस आदेश के बाद ऑटो रिक्शा और टैक्सी में सफर करने वाले यात्रियों को बढ़ी हुई कीमत देनी होगी।
नई दर लागू होने के बाद अब एसी टैक्सी के लिए चार रुपये और नॉन एसी के लिए तीन रुपये अधिक किराया चुकाना पड़ेगा। वहीं अब ऑटो का मीटर डाउन 25 की जगह 30 रुपये से शुरू होगा। इसके बाद प्रति एक किलोमीटर के लिए पहले जहां साढे नौ रुपये चुकाने पड़ते थे वहीं अब 11 रुपये देने होंगे। हालांकि सरकार ने नाइट चार्ज और वेटिंग चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया है।
वहीं अब टैक्सी का मीटर जहां पहले एक किलोमीटर के लिए 25 रुपये से डाउन हुआ करता था वहीं नई दरें लागू होने के बाद ये 40 रुपये से शुरू होगा। नॉन एसी टैक्सी का किराया 14 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 17 रुपये कर दिया गया है। ऐसे ही एसी टैक्सी का किराया 16 से बढ़ाकर 20 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है। नाइट चार्ज में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वेटिंग चार्ज में प्रति मिनट एक रुपये बढ़ाने का एलान हुआ है।
विस्तार
दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को ऑटो रिक्शा और टैक्सी के किराये के बढ़ोतरी करने का आदेश जारी किया है। सरकार ने न्यूनतम किराये में पांच रुपये की बढ़ोतरी की है। इस आदेश के बाद ऑटो रिक्शा और टैक्सी में सफर करने वाले यात्रियों को बढ़ी हुई कीमत देनी होगी।
Delhi government approves revised fares for Auto Rickshaws and Taxis in Delhi pic.twitter.com/AhukmleoBv
नई दर लागू होने के बाद अब एसी टैक्सी के लिए चार रुपये और नॉन एसी के लिए तीन रुपये अधिक किराया चुकाना पड़ेगा। वहीं अब ऑटो का मीटर डाउन 25 की जगह 30 रुपये से शुरू होगा। इसके बाद प्रति एक किलोमीटर के लिए पहले जहां साढे नौ रुपये चुकाने पड़ते थे वहीं अब 11 रुपये देने होंगे। हालांकि सरकार ने नाइट चार्ज और वेटिंग चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया है।