11:05 AM, 18-Nov-2022
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने मुकेश गोयल को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि ये दिग्गत नेता हैं, केजरीवाल के राइट हैंड हैं उनके कहने पर मध्य प्रदेश में प्रभारी के रूप में भेजा है। साथ ही उन्होने कहा कि दिल्ली सरकार के हर पेड़ पर भृष्ट उल्लू बैठा हुआ है तो आप समझ सकते हैं कि अंजाम क्या होगा
10:25 AM, 18-Nov-2022
1169 का पर्चा खारिज
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस के दो व आम आदमी पार्टी (आप) के एक उम्मीदवार समेत 1169 का पर्चा खारिज हो गया है। वहीं, बसपा के तीन उम्मीदवारों समेत 11 ने अपने नाम वापस ले लिए। इससे अब मैदान में 1,405 में बचे हैं।
09:55 AM, 18-Nov-2022
भाजपा ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर अपना पोस्टर वार जारी करते हुए शुक्रवार को एक और पोस्टर जारी किया है। भाजपा प्रवक्ता अजय सेहरावत ने एक पोस्टर जारी करते हुए हॉलीवुड वेब सीरीज मनी हीस्ट के प्रोफेसर के रूप में अरविंद केजरीवाल को दिखाते हुए उन्हें ‘भ्रष्टाचार का प्रोफेसर’ बताया है।
09:55 AM, 18-Nov-2022
एमसीडी चुनाव में वैसे तो 250 वार्डों में कड़े मुकाबले की आसार हैं, लेकिन रोचक मुकाबला करीब 20 वार्ड में दिखेगा। इस सीटों पर तीन प्रमुख दलों के दिग्गज नेता चुनावी मैदान में हैं। इनके सामने पार्टी को जीत दिलाने के साथ अपनी साख बचाने की भी चुनौती है।
09:26 AM, 18-Nov-2022
Delhi MCD Election Live: भाजपा का ‘आप’ पर वीडियो बम, ‘केजरीवाल के करीबी मुकेश गोयल ने जेई से एक खोखा मांगा’
नगर निगम दिल्ली (एमसीडी) के चुनाव को लेकर दिल्ली में सभी प्रमुख दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाना शुरू कर दिया है। इस बीच दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस के दो व आम आदमी पार्टी (आप) के एक उम्मीदवार समेत 1169 का पर्चा खारिज हो गया है। वहीं, बसपा के तीन उम्मीदवारों समेत 11 ने अपने नाम वापस ले लिए। पढ़ें एमसीडी चुनाव संबंधी सभी अपडेट-