राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इस सप्ताह के अंत तक दिन और रात का पारा लुढ़केगा।
दिल्ली में बृहस्पतिवार को दिनभर धूप निकली रही और शाम को हल्की ठंड महसूस की गई।
मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान सामान्य से दो अधिक 34.5 व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक कम 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
हवा में नमी का स्तर 39 से 94 फीसदी रहा। दिनभर धूप के तेवर तल्ख होने की वजह से लोगों ने गर्मी महसूस की, लेकिन शाम को वातावरण में हल्की ठंडक का अहसास महसूस किया गया।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इस सप्ताह के अंत तक दिन और रात के पारे में कमी आना शुरू होगी।