
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) Coronavirus संक्रमण से पुरी तरह से ठीक हो चुके हैं। उन्होंने वीडियो जारी कर इसकी सूचना दी और चीन को कड़ी चेतावनी भी दे डाली उन्होंने कहा कि दुनियाभर में covid-19 संक्रमण फैलाने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।

साथ ही ट्रम्प ने कहा कि वो Regeneron (REGN COV2) नाम की दवा से ठीक हुए हैं। उन्होंने इस दवा को कोविड-19 का बेहतर इलाज बताया है।ट्रम्प ने चुनावी समय में अपने देशवासियों को Regeneron (REGN COV2) दवा बिल्कुल फ्री दिलाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जब डॉक्टरों ने इसके बारे में बताया तो ख़ुद ये दवा लेने का फ़ैसला किया।ट्रम्प ने कहा, “जो इलाज मुझे मिला हर अमेरिकी को वही इलाज और वही दवा मुफ्त मिलेगी.”