
Result of Painting/ Drawing Competition in Response of Covid-19 Declared
देश पत्रिका आप सभी बच्चों का धन्यवाद करता है। जिन्होंने अपने कला के माध्यम से हमारे देश को कोरोनावायरस जैसी भयानक बीमारी से बचाव हेतु एवं उससे लड़ने हेतु संदेश दिया है। देशपत्रिका उन सभी बच्चों के माता-पिता का भी धन्यवाद करता है। जिन्होंने अपने बच्चों को इस कला हेतु प्रेरित किया।
देश पत्रिका के अनुसार हर बच्चा जो मेहनत करता है अपना कार्य करता है वह विजेता है। आज परिणाम का दिन है। तो जिन बच्चों का नाम विजेता सूची में नहीं आता वह अपना दिल छोटा ना करें हो सकता है। उनके लिए और बड़ी मंजिल इंतजार कर रही हो।
Deshpatrika के इस ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता में पुरे देश से करीब 10634 बच्चों ने अपनी पेंटिंग हमें भेजी जिससे इस बात का पता चलता है की इस प्रतियोगिता को लेकर बच्चों में कितना उत्साह था।
पेंटिंग और ड्राइंग की यह प्रतियोगिता दो श्रेणी में कराई गई थी प्रथम श्रेणी कक्षा 1 से कक्षा 5 तक और द्वितीय श्रेणी कक्षा 6 से कक्षा 10 तक।
कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के विजेता है। Winners from Class I to V.
1. B.Kabilesh Won First Position.

2. Hitesh Kumar Panda from Odisha Won Second Position.

3. Swagatika Nayak from Bhubaneswar Odisha Won Third Position

कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के विजेता हैं। Winners from Class to 10.
1. Asmita Roy from Silchar Won First Position.

2. Urmila Devendra Choudhary from Ulhasnagar, Maharashtra Won Second Position.

3. Diksha Chouhan from Gwalior, Madhya Pradesh Won Third Position.

देश पत्रिका समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन कराता रहता है। आप भी देशपत्रिका के साथ जुड़कर सभी प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं इसके लिए आपको हमारे पेज को लाइक एंड सब्सक्राइब करना होगा ताकि सभी प्रतियोगिताओं की जानकारी आपको मिलती रहे।
नोट – देश पत्रिका का उद्देश्य किसी की भावनाओं को आघात पहुंचाना नहीं है