
एलन मस्क ने ट्विटर खरीद लिया है।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
ट्विटर के साथ हुई डील के बाद एलन मस्क ने एक और एलान किया है। उन्होंने खुद ट्वीट करके कहा है कि जल्द ही ट्विटर में एक कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल का गठन किया जाएगा। यह काउंसिल कंटेंट मॉडरेशन से जुड़े फैसले लेगी। इस काउंसिल की समीक्षा के बाद ही बंद हो चुके खातों को दोबारा बहाल करने पर फैसला लिया जाएगा।
ट्विटर के साथ शुक्रवार को सौदा पूरा करने के बाद एलन मस्क ने कुछ ट्वीट किए। इनमें से एक में उन्होंने जानकारी दी कि ट्विटर में जल्द ही कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि व्यापक रूप से विविध दृष्टिकोण वाली एक कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल बनेगी, जो कि कंटेंट मॉडरेशन से जुड़े फैसले लेगी। इसके गठन से पहले तक कोई भी बड़ा फैसला या बंद हो चुके खातों को दोबारा बहाल नहीं किया जाएगा।
Twitter will be forming a content moderation council with widely diverse viewpoints.
No major content decisions or account reinstatements will happen before that council convenes.
— Elon Musk (@elonmusk) October 28, 2022
मस्क ने अपने ट्वीट में कहा कि कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल की समीक्षा के बाद ही अधिग्रहण से पहले बंद किए जा चुके उपभोक्ताओं के खातों को दोबारा बहाल करने के लिए समीक्षा की जाएगी। यह समीक्षा कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल करेगी। काउंसिल के फैसले के आधार पर ही खातों को दोबारा बहाल किया जाएगा।
एलन मस्क के इस एलान के बाद एक यूजर ने पूछा कि अगर ऐसा ही है तो फिर आपने कान्ये वेस्ट के खाते को दोबारा बहाल क्यों कर दिया? ट्विटर को नस्लवाद और यहूदी विरोधी भावना फैलाने का मंच नहीं बनना चाहिए। इस सवाल पर एलन मस्क ने ट्वीट के माध्यम से ही जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि हां, वह खाता ट्विटर ने अधिग्रहण से पहले ही बहाल कर दिया था। इस बारे में उन्होंने मुझसे परामर्श नहीं लिया और न ही कोई सूचना दी।