
ईडी
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में कथित घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए व्यवसायी अमित अरोड़ा को गिरफ्तार किया है। अमित अरोड़ा बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं।
Enforcement Directorate has arrested Amit Arora, Director of Buddy Retail Pvt. Ltd, in connection with the alleged Delhi Excise Policy scam: Sources
— ANI (@ANI) November 30, 2022
अधिकारियों ने बताया कि अरोड़ा को कल रात धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया। सूत्रों ने कहा कि उन्हें एक स्थानीय अदालत में पेश किए जाने की उम्मीद है जहां एजेंसी उनकी हिरासत की मांग करेगी।
ईडी ने दावा किया है कि अमित अरोड़ा, दो अन्य आरोपी दिनेश अरोड़ा और अर्जुन पांडे, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के करीबी सहयोगी हैं। इन्होंने ही शराब लाइसेंसधारियों से मिले पैसों को छिपाया था।