
जोस बटलर और मोहम्मद नबी
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
सुपर-12 राउंड के दूसरे मैच में इंग्लैंड का सामना अफगानिस्तान से है। इंग्लिश टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। इंग्लैंड की टीम का हाल-फिलहाल में प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम ने पाकिस्तान को उसके घर में हराया था। साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भी जीत हासिल की। ऐसे में इस मैच के लिए इंग्लैंड को फेवरेट माना जा रहा है। हालांकि, अफगानिस्तान की टीम उलटफेर करने में माहिर हैं। टीम के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो अपने दम पर मैच पलट सकते हैं।
वनडे प्रारूप की मौजूदा विश्व चैंपियन इंग्लैंड की टीम इस बार टी20 का विश्व खिताब भी अपने नाम करना चाहती है। इंग्लैंड की टीम भले ही मजबूत है, लेकिन अफगानिस्तान की टीम को कमजोर नहीं आंका जा सकता है। उसके पास विश्व स्तरीय स्पिनर राशिद खान के अलावा दुनिया के दूसरे नंबर के ऑल राउंडर कप्तान मोहम्मद नबी हैं।
अफगानिस्तान ने हाल ही में एशिया कप में श्रीलंका को हराया था। वहीं पाकिस्तान को उसके खिलाफ जीतने में पसीने छूट गए थे। अफगानिस्तान की सबसे बड़ी कमजारी यह है कि उसके ज्यादातर खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल वाली पिचों पर खेलने का कम अनुभव है। वहीं, जोस बटलर की टीम ऑस्ट्रेलिया से बखूबी परिचित है।
इस मैच में इंग्लैंड के जोस बटलर और लियाम लिविंगस्टोन और राशिद खान के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है। इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम टी20 में दो बार आमने-सामने आई है। इसमें से दोनों मैच इंग्लैंड ने जीते हैं। यह दोनों मैच टी20 वर्ल्ड कप में ही खेले गए हैं। ऐसे में इंग्लैंड की टीम को मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल होगी।
विस्तार
सुपर-12 राउंड के दूसरे मैच में इंग्लैंड का सामना अफगानिस्तान से है। इंग्लिश टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। इंग्लैंड की टीम का हाल-फिलहाल में प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम ने पाकिस्तान को उसके घर में हराया था। साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भी जीत हासिल की। ऐसे में इस मैच के लिए इंग्लैंड को फेवरेट माना जा रहा है। हालांकि, अफगानिस्तान की टीम उलटफेर करने में माहिर हैं। टीम के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो अपने दम पर मैच पलट सकते हैं।