06:44 PM, 21-Nov-2022
England vs Iran Live Score: ईरान के गोलकीपर को लगी चोट
ईरान के गोलकीपर को चोट लगने के कारण काफी देर तक मैच रुका रहा। उनके चेहरे से खून आ रहा था। मैदान पर ही उनका इलाज किया गया। अलिर्जा बैरनवंद कुछ देर तक मेडिकल टीम के साथ रहे। फिर मैच शुरू हुआ। एक या दो मिनट तक मैच आगे बढ़ा ही था कि अलिर्जा बैरनवंद फिर से मैदान पर लेट गए। वह आगे खेलने के लिए तैयार नहीं हैं। उनके स्थान पर बैकअप गोलकीपर को उतारा जाएगा। होसैनी उनके स्थान पर उतरे हैं। वह पहली बार इंटरनेशनल मैच में गोलकीपिंग करेंगे।
06:40 PM, 21-Nov-2022
England vs Iran Live Score: स्टेडियम के बाहर टिकट को लेकर हंगामा
कुछ फैंस खलीफा स्टेडियम के बाहर टिकट को लेकर हंगामा कर रहे हैं। फैंस फीफा एप से अपने टिकट को नहीं दिखा पा रहे हैं। इस पर फीफा ने बयान जारी किया है। फीफा ने कहा, “कुछ दर्शकों को फीफा टिकटिंग एप के माध्यम से टिकट मिलने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। फीफा इस मुद्दे को हल करने पर काम कर रहा है। इस बीच, जो प्रशंसकों अपने मोबाइल टिकटों तक पहुंचने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें अपने ईमेल को देखना चाहिए। अगर वहां भी समस्या हल नहीं हो पाती है तो काउंटर पर मदद ले सकते हैं।”
06:27 PM, 21-Nov-2022
England vs Iran Live Score: दोनों टीमों की स्टार्टिंग इलेवन
इंग्लैंड: जॉर्डन पिकफोर्ड (गोलकीपर), जॉन स्टोन्स, हैरी मैग्वायर, किरन ट्रिपियर, डेक्लन राइस, ज्यूड बेलिंघम, मेसन माउंट, ल्यूक शॉ, बुकायो साका, हैरी केन, रहीम स्टर्लिंग।
ईरान: अलिर्जा बैरनवंद (गोलकीपर), सदेघ मोहर्रामी, एहसान हजसफी, मिलाद मोहम्मदी, अलीरेजा जहांबख्श, मुर्तजा पौरालीगंजी, मेहदी तरेमी, रौजबेह चेशमी, अली करीमी, माजिद हुसैनी, अहमद नौरोल्लाही।
06:14 PM, 21-Nov-2022
England vs Iran Live Score: इंग्लैंड-ईरान के बीच मैच जारी, 18वें मिनट में ईरानी गोलकीपर चोटिल होकर बाहर
नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। फीफा विश्व कप का आज दूसरा दिन है। ग्रुप-बी इंग्लैंड का सामना ईरान से होगा। दोनों टीमें खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इस मैच में इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी और कप्तान हैरी केन दिखाई देंगे। इंग्लैंड की टीम ईरान को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी। इंग्लिश टीम पिछली बार 2018 विश्व कप के सेमीफाइनल में हार गई थी।