
– फोटो : [email protected]
ख़बर सुनें
विस्तार
विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार को “तिरंगा स्वागत के लिए” कैनबरा पहुंचे। इस दौरान वह द्विपक्षीय सहयोग को और बढ़ाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे। जयशंकर ने ट्वीट किया, तिरंगा स्वागत के लिए कैनबरा पहुंचा। ऑस्ट्रेलिया के पुराने संसद भवन को हमारे राष्ट्रीय रंगों में देखकर बहुत खुशी हुई। जयशंकर ऑस्ट्रेलिया में कैनबरा और सिडनी जाएंगे। यह इस साल विदेश मंत्री की ऑस्ट्रेलिया की दूसरी यात्रा है। इससे पहले फरवरी, 2022 में क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग मेलबर्न लेने गए थे।
अपने दौरे के दौरान जयशंकर अपने समकक्ष पेनी वोंग (Penny Wong) के साथ 13वीं विदेश मंत्रियों की रूपरेखा वार्ता (FMFD) में शामिल होंगे। विदेश मंत्री ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस (Richard Marles) से भी मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही वह सिडनी में लोवी इंस्टीट्यूट (Lowy Institute) सहित ऑस्ट्रेलियाई नौसेना, मीडिया और थिंक टैंक के साथ भी बातचीत करेंगे। जयशंकर न्यूजीलैंड की सफल यात्रा के बाद कैनबरा पहुंचे हैं।
अपनी न्यूजीलैंड यात्रा के दौरान विदेश मंत्री ने ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री नानैया महुता (Nanaia Mahuta) के साथ द्विपक्षीय बैठक की और दोनों देशों के संबंधों के संपूर्ण पहलुओं की समीक्षा की। जयशंकर ने न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) से भी मुलाकात की। इसके अलावा, उन्होंने न्यूजीलैंड में मंत्री बनने वाली भारतीय मूल की पहली महिला प्रियंका राधाकृष्णन सहित कई मंत्रियों के साथ बातचीत की।
जयशंकर ने कई सांसदों, व्यापारिक समुदाय के सदस्यों के साथ-साथ भारतीय छात्रों सहित भारतीय प्रवासियों से भी मुलाकात की। वेलिंगटन में उन्होंने भारतीय उच्चायोग के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन भी किया।