
Farm Bill 2020; सरकार की किसानो के साथ पांचवीं बार की बातचीत भी बेनतीजा रही, किसान संगठन ने सर्कार सुझाव को मानने से इनकार कर दिए, तीन नए कानूनों को खत्म करने की अपनी मांगों के साथ शनिवार को पांचवीं बार सरकार की बैठक में, यूनियन नेताओं ने अपनी खुद की चाय और भोजन का लिया, सर्कार की दी हुई चाय और नास्ते को इनकार करते हुए अपना स्वयं का भोजन लिया। बतादे की कई लाखो किसान सिंघू सीमा पर अपने लंगर (सामुदायिक रसोई) से, जहां हजारों किसान विरोध कर रहे हैं एक हफ्ते से ऊपर हो गया मोदी सरकार के फार्म बिल 2020 का विरोध कर रहे है।
