Fifa World Cup 2022: In 44 Years, Only Ronaldo Won Golden Boot By Scoring 6+ Goals, Mbappe-messi Got Chance – Fifa Wc: पिछले 44 साल में सिर्फ रोनाल्डो ने 6+ गोल कर जीता गोल्डन बूट, मेसी-एम्बाप्पे के पास बड़ा मौका
फीफा वर्ल्ड कप – फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
विश्व कप के सर्वाधिक गोल स्कोरर को प्रतिष्ठित गोल्डन बूट का खिताब मिलता है। इस विश्व कप में फ्रांस के काइलिन म्बापे अब तक पांच गोल कर गोल्डन बूट के सबसे बड़े दावेदारों में हैं। अर्जेंटीना के दिग्गज लियोनल मेसी और फ्रांस के ही उम्रदराज स्ट्राइकर ओलिवर गिरोड चार-चार गोल कर उनसे पीछे हैं, लेकिन पिछले 44 साल और 11 विश्व कप में सिर्फ एक बार ऐसा मौका आया है, जब गोल्डन बूट जीतने वाले फुटबॉलर ने एक विश्व कप में छह से ज्यादा गोल किए हैं।
यह उपलब्धि 20 साल पहले 2002 के विश्व कप में ब्राजील के दिग्गज रोनाल्डो ने आठ गोल कर हासिल की थी। इस अपवाद को छोड़ दें तो इन 44 सालों में किसी भी फुटबॉलर ने छह से ज्यादा गोलकर गोल्डन बूट नहीं जीता है। इस बार म्बापे, मेसी और गिरोड के सामने छह गोल के रिकॉर्ड को सुधारने का मौका है।
रोनाल्डो नजारियो एक विश्व कप में सर्वाधिक 13 गोल फ्रांस के फांटेन ने किए हैं रोनाल्डो के 2002 में आठ गोल के बाद 2006 और 2010 के विश्व कप में तो पांच-पांच गोल पर ही गोल्डन बूट मिला। विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक 16 गोल करने वाले जर्मनी के मिरोस्लाव क्लोज ने 2006 में और जर्मनी के ही थॉमस मूलर ने 2010 के विश्व कप में पांच-पांच गोल कर गोल्डन बूट जीता। 2014 में कोलंबिया के जेम्स रॉड्रिगेज और और 2018 में इंग्लैंड के हैरी केन ने छह-छह गोल कर यह खिताब जीता।
रोनाल्डो से पहले 1974 के विश्व कप में पोलैंड के ग्रेजगोर्ज लाटो ने सर्वाधिक सात गोल कर गोल्डन बूट जीता था। एक विश्व कप में सर्वाधिक 13 गोल कर गोल्डन बूट जीतने का रिकार्ड फ्रांस के जूस्ट फांटेन के नाम है। उन्होंने 1958 के विश्व कप में यह उपलब्धि हासिल की थी। 1970 के विश्व कप में पश्चिम जर्मनी के जर्ड मूलर ने 10 गोल किए थे। मूलर ने 1974 में भी चार गोल किए।
कीलियन एम्बाप्पे 92 साल में सिर्फ तीन बार विजेता टीम के फुटबॉलर ने जीता गोल्डन बूट फीफा विश्व कप के 92 साल के इतिहास में सिर्फ तीन ही ऐसे मौके आए हैं जब विश्व कप जीतने वाली टीम के फुटबॉलर ने गोल्डन बूट जीता है। पहली बार यह उपलब्धि 1978 के विश्व कप में अर्जेंटीना के मारियो केंपस ने छह गोल कर हासिल की थी। उसके बाद 1982 में इटली के पाउलो रोसी ने छह गोल कर और 2002 में ब्राजील के रोनाल्डो ने गोल्डन बूट जीता।
मेसी के पास भी गोल्डन बूट जीतने का मौका है पिछले 11 विश्व कप में गोल्डन बूट जीतने वाले फुटबॉलर
फुटबॉलर
देश
गोल
विश्व कप
हैरी केन
इंग्लैंड
6
2018
जेम्स रॉड्रिगेज
कोलंबिया
6
2014
थॉमस मूलर
जर्मनी
5
2010
मिरोस्लाव क्लोज
जर्मनी
5
2006
रोनाल्डो नजारियो
ब्राजील
8
2002
डेवर सूकर
क्रोएशिया
6
1998
ओलेग सालेंको
रूस
6
1994
सल्वातोर शिलाची
इटली
6
1990
गैरी लिनेकर
इंग्लैंड
6
1986
पाउलो रोसी
इटली
6
1982
मारियो केंपस
अर्जेंटीना
6
1978
विस्तार
विश्व कप के सर्वाधिक गोल स्कोरर को प्रतिष्ठित गोल्डन बूट का खिताब मिलता है। इस विश्व कप में फ्रांस के काइलिन म्बापे अब तक पांच गोल कर गोल्डन बूट के सबसे बड़े दावेदारों में हैं। अर्जेंटीना के दिग्गज लियोनल मेसी और फ्रांस के ही उम्रदराज स्ट्राइकर ओलिवर गिरोड चार-चार गोल कर उनसे पीछे हैं, लेकिन पिछले 44 साल और 11 विश्व कप में सिर्फ एक बार ऐसा मौका आया है, जब गोल्डन बूट जीतने वाले फुटबॉलर ने एक विश्व कप में छह से ज्यादा गोल किए हैं।