
Forest Guard Bharti 2022 : पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने फॉरेस्ट गार्ड पद पर भर्ती निकाली है. जिसके तहत फॉरेस्टर, फॉरेस्ट रेंजर और फॉरेस्ट गार्ड पदों पर भर्ती होनी है . जारी नोटिस के अनुसार कुल 204 पदों पर वैकेंसी आयी है. इसमें से 200 पद फॉरेस्ट गार्ड की है. जबकि 2 वैकेंसी फॉरेस्टर और दो फॉरेस्ट रेंजर की है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पीएसएसएसबी की वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर करना है.
इस भर्ती के लिए पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने अभी शॉर्ट नोटिस जारी की है. जल्द ही डिटेल नोटिस जारी की जाएगी. इस भर्ती का डिटेल नोटिफिकेशन 19 मई को जारी किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
जनरल- 1000 रुपये
एससी/बीसी/इडब्लूएस- 250 रुपये
ईएसएम एवं डिपेंडेंट्स- 200 रुपये
पीएच/पीडब्लूडी- 500 रुपये प्रति माह
शारीरिक मापदंड
लंबाई- पुरुष- 163 सेंटीमीटर, महिला- 150 सेंटीमीटर
चेस्ट- 70 सेंटीमीटर+5 सेंटीमीटर फूलना चाहिए.
रेस/वॉक- 25 किलोमीटर 4 घंटे में, महिला- 14 किलोमीटर 4 घंटे में
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों को 12वीं पास/ग्रेजुएट होना चाहिए.