दीपावली से पहले ही फल, सब्जियों और मेवे के भाव बढ़ने लगे हैं। बारिश से इसमें खासा इजाफा हुआ है। मौसम में बहुत नमीं होने के कारण सब्जियां लगातार खराब हो रहीं हैं। खेतों में पानी भरने से सब्जियों की फसल 50 फीसदी तक पहले ही बर्बाद हो चुकी है। अब दोबारा से बारिश शुरू होने से शेष फसलें भी खराब हो रही हैं।
इससे सब्जियों के भाव लगभग दोगुने हो चुके हैं। फलों का भी यही हाल है। फलों के दाम लगभग 20 फीसदी तक बढ़ गए हैं। नमीं बहुत ज्यादा होने के कारण फल खराब हो रहे हैं। जिससे इनके भाव बढ़े हैं। मेवे के भाव भी त्योहार करीब आते ही बढ़ने लगे हैं।
दस दिनों में ही सेब 100 से 120 रुपये, मौसमी 50 से 60 रुपये, अनार 100 से 160 रुपये, गोल्डन सेब 100 से 120 रुपये, नाशपाती 100 से 150 रुपये, अमरुद 40 से 60 रुपये, अनानास 80 से 100 रुपये प्रति किलो हो गया है। केला एक दर्जन 50 से 60 रुपये तक महंगा हो गया है। सिंगाड़ा 40 रुपये के भाव में है। बरसात के कारण फलों के दाम बढ़ रहे हैं, क्योंकि ये नमीं से जल्द खराब हो रहे हैं। – इस्लाम, फल विक्रेता सदर बाजार।
फूल गोभी 80 रुपये, गाजर 80 रुपये, अदरक 80 रुपये, टिंडा 80 रुपये, तोरई 60 रुपये, टमाटर 60 रुपये, बैंगन 50 रुपये, लौकी 40 रुपये, खीरा 40 रुपये, मूली 40 रुपये,आलू और प्याज 30 से 40 रुपये के भाव में हैं। बरसात में सब्जियां खराब हो गई हैं। दस दिनों से लगातार दाम बढ़ रहा है। लोग परेशान हो रहे हैं। -कालूराम, सब्जी विक्रेता सदर बाजार।
त्योहार के लिए मेवा खरीदने का ये बिल्कुल सही वक्त है, अभी भाव ज्यादा नहीं बढ़ा है। 13 से 15 अक्तूबर तक इसमें तेजी आना तय है। इसके बाद सभी मेवे कम से कम 100 रुपये किलो तक महंगे हो सकते हैं। इस वक्त छुआरा 250, गरी 240, बादाम 680, काजू 750, किशमिश 280, अखरोड की गिरी 900 और पिस्ता 900 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट में हैं। – पंकज गुप्ता, मेवा कारोबारी।