
रेलवे बोर्ड के मानव संसाधन निदेशक आनंद के. खाती ने बताया है कि रेलवे में डेढ़ लाख रिक्त पदों को भरने के लिए 15 दिसंबर से परीक्षाएं शुरू हो रही है। कोरोना से बचाव को लेकर परीक्षाओं को तीन चरण में आयोजित किया जाएगा। आपको बता दें कि डेढ़ लाख पदों के लिए ढाई करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यह परीक्षाएं CBT यानी COMPUTER BASED TEST होगा और प्रत्येक कैंडिडेट को मास्क लगाकर जाना अनिवार्य होगा अन्यथा वो एग्जाम में नहीं बैठ पाएंगे।
प्रथम चरण का एग्जाम:
प्रथम चरण का एग्जाम 15 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच होगा। एडमिट कार्ड 11 दिसंबर की शाम 4:00 बजे से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रथम चरण के एग्जाम में स्टेनो, टीचर और ट्रांसलेटर के पोस्ट के लिए 1.03 लाख कैंडिडेट एग्जाम मे हिस्सा।
दुसरे एवं तिसरे चरण का एग्जाम:
दूसरे चरण के एग्जाम में कुल 35,208 पदों के लिए 1.26 करोड़ कैंडिडेट ने आवेदन भरा है आपको बता दें कि लगभग 35,000 रिक्त पदों मे स्टेशन मास्टर, गार्ड, और क्लर्क के पद शामिल है। तीसरे चरण के एग्जाम में ट्रैक मेंटेनर्स, पॉइंट्समैन और level-1 के कर्मचारी शामिल होंगे।