देश में लगातार वाहनों की बिक्री में इजाफा हो रहा है। नए साल से वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी कच्चे माल और लागत में इजाफा होने के कारण हो रही है। लेकिन इसके अलावा भी इनकी कीमतों में बढ़ोतरी संभव है। शनिवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद सरकार की ओर से इसकी जानकारी दी गई है।
जीएसटी काउंसिल की बैठक में क्या हुआ फैसला
बीते शनिवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा भी हुई। इस दौरान काउंसिल ने एसयूवी सेगमेंट की परिभाषा को भी साफ कर दिया है। इसके साथ ही सरकार ने यह भी जानकारी दी है कि इस सेगमेंट के वाहनों पर कितना कंपसेशन सेस लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें – Tata Nexon Battery Cost: वारंटी के बाद आपकी इलेक्ट्रिक कार की बैटरी हो जाए खराब, तो जानें कितना होगा खर्च
वित्त मंत्री ने कही यह बात
बैठक में वित्त मंत्री ने एसयूवी की परिभाषा को साफ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अगर कोई वाहन चार शर्तों को पूरा करता है तो उसपर 22 फीसदी कंपसेशन सेस लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें – Maruti Baleno CNG: बलेनो सीएनजी बिगाड़ेगी इन तीन हैचबैक का खेल, सेडान कारों को भी मिलेगी चुनौती
क्या हैं शर्त
वित्त मंत्री की ओर से जिन चार शर्तों की जानकारी दी गई है। उसके मुताबिक अगर कोई वाहन 4000 एमएम से ज्यादा बड़ा है। उसकी ग्राउंड क्लियरेंस 170 एमएम या उससे से ज्यादा है। उसका इंजन 1500 सीसी से बड़े होने जैसी शर्त शामिल हैं। ऐसे वाहनों को एसयूवी सेगमेंट में रखा जाता है और अब इन पर 28 फीसदी जीएसटी के बाद 22 फीसदी कंपसेशन सेस भी लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें – Most Affordable 4×4: हर तरह के रास्तों पर चलाई जा सकती हैं ये सात ऑफ रोड SUV, कीमत भी है 30 लाख रुपये से कम
सियाम ने किया स्वागत
सरकार के फैसले के बाद सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स ने भी स्वागत किया है। सियाम की ओर से कहा गया कि वह भारत सरकार, वित्त मंत्रालय और जीएसटी काउंसिल का धन्यवाद करते हैं। क्योंकि सरकार की ओर से एसयूवी सेगमेंट पर कितना सेस लगाया जाएगा यह साफ कर दिया है। अब 28 फीसदी जीएसटी पर 22 फीसदी कंपसेशन सेस लगाया जाएगा। सियाम की ओर से सरकार को इसकी जानकारी साफ करने पर पहले भी कहा गया था।
यह भी पढ़ें – Weekend Trips in Car: वीकएंड पर बना रहे हैं कार से घूमने का प्लान, ध्यान रखें ये पांच काम नहीं होंगे परेशान