
नौ हजार रुपये में बिक रहीं चप्पलें।
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
लग्जरी फैशन ब्रांड ह्यूगो बॉस इन दिनों चर्चा में है। दरअसल, ये ब्रांड अपनी एक चप्पल की कीमतों को लेकर ट्रोल किया जा रहा है। इस ब्रांड की सामान्य सी दिखने वाली चप्पल की कीमत 9000 रुपये है। हैरान करने वाली बात ये है कि एक ई-कामर्स वेबसाइट पर बेची जा रही चप्पलों की ये कीमत 54 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद है। darveys वेबसाइट पर यह चप्पल 54 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 8990 रुपए में बिक रही हैं।
बेतहाशा कीमतों के कारण इन चप्पलों और ह्यूगो बॉस को ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स इसकी कीमतों को लेकर आलोचना कर रहे हैं। वहीं, कई यूजर्स ने तो इन्हें खरीदने के लिए ईएमआई के ऑप्शन तक के बारे में पूछ लिया।
दरअसल, ह्यूगो बॉस की इन चप्पलों की फोटो एक ट्वीटर यूजर ने शेयर किया था। इसके बाद तो ट्रोलर्स ने कंपनी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोग ह्यूगो बॉस की इन चप्पलों को सामान्य बाथरूप चप्पल बता रहे हैं। यूजर्स तरह-तरह की मीम बनाकर इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। कई लोगों ने अन्य कंपनियों के दूसरे महंगे प्रोडक्ट्स को भी शेयर किया।
इस पर एक ट्रोलर ने लिखा कि इससे अच्छी तो 100 रुपए की पैरागॉन चप्पल हैं। वहीं एक अन्य ने लिखा कि भोपाल में ये 89 रुपए में मिल जाएंगी। वहीं, एक ने लिखा कि अगर वह करोड़पति भी बन जाए तो भी ये कीमत ज्यादा है। एक अन्य ट्वीटर यूजर ने पूछा कि इसे खरीदने के लिए EMI का विकल्प भी है क्या?