
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : pixabay
ख़बर सुनें
विस्तार
अगर आप भी मुफ्त में हॉन्गकॉन्ग की यात्रा करना चाहते हैं तो आपके पास बड़ा मौका है। दरअसल, यहां की सरकार ने स्थानीय लोगों के साथ-साथ विदेशी टूरिस्टों को पांच लाख मुफ्त एयर टिकट बांटने का फैसला लिया है। सरकार के इस कदम कि पीछे का उद्देश्य कोरोना की मार झेल रहे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देना है। ये टिकट अगले साल से बांटे जाएंगे। हॉन्गकॉन्ग सरकार को इन टिकटों पर करीब 21 अरब रुपये खर्च आएंगे। वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी हॉन्गकॉन्ग (AAHK) के प्रवक्ता ने कहा कि साल 2020 में राहत पैकेज के तहत विमानन इंडस्ट्री को सपोर्ट करने के लिए AAHK ने देश की एयरलाइनों से एडवांस में पांच लाख टिकट खरीदे थे। टिकट खरीदने का उद्देश्य एयरलाइनों की वित्तीय हालत को सुधारना था।
कोरोना के बाद टूरिस्टों की संख्या में आई भारी कमी
बता दें कि हॉन्गकॉन्ग विदेशी टूरिस्टों के घूमने के लिए एक शानदार डेस्टिनेशन है। यहां कोरोना से पहले हर साल 56 लाख टूरिस्ट घूमने के लिए आते थे लेकिन कोरोना के बाद दो साल तक लगे यात्रा प्रतिबंधों के चलते यहां के टूरिज्म उद्योग पर बुरा असर पड़ा है।