Imran Khan Attacked: Political Killings In Pakistan From First Pm Liaquat Ali Khan To Benazir Bhutto In Hindi – Imran Khan Attacked: पाकिस्तान में आम हैं राजनीतिक हमलें, पूर्व Pm ही नहीं प्रधानमंत्री की भी हो चुकी है हत्या
इमरान खान – फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गुरुवार को जानलेवा हमला हुआ। हालांकि, गोली उनके पैर में लगी और गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गए। हमला वजीराबाद के अल्लाहवाला चौक पर हुई। उस समय इमरान खान कंटेनर पर खड़े होकर लोगों को संबोधित कर रहे थे।
वैसे पाकिस्तान में राजनीतिक हत्याओं का यह प्रयास नया नहीं है। इससे पहले भी पाकिस्तान में सियासी हत्याएं होती रही हैं। इसमें पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली खान से लेकर पहली महिला प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो तक के नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं पाकिस्तान में राजनीतिक हत्याओं का काला इतिहास….
पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली खान की 16 अक्तूबर, 1951 में रावलपिंडी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन पर तब हमला हुआ जब वह एक सभा को संबोधित कर रहे थे। जवाबी हमले में पुलिस ने भी कथित हत्यारे को तुरंत गोली मार दी।
पश्चिमी पाकिस्तान के मुख्यमंत्री खान अब्दुल जब्बार खान की नौ मई, 1958 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह घटना तब हुई जब खान लाहौर में अपने बेटे सदुल्लाह खान के घर के बगीचे में बैठे थे। हमलावर की पहचान अता मोहम्मद के रूप में की गई।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो के बड़े बेटे, मीर मुर्तजा भुट्टो की 20 सितंबर, 1996 को कराची में हत्या कर दी गई थी। भुट्टो को उनके छह कार्यकर्ताओं के लिए पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था।
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ पर 2003 में दो हमले किए गए। हालांकि, दोनो ही हमलों में वे बच गए। पहला हमला रावलपिंडी में हुआ। जब यहां पर अपने काफिले के साथ पुल पाल कर रहे थे तो बम विस्फोट हुआ। हालांकि, मुशर्रफ इसमें बच गए। इसी साल 25 दिसंबर को उनकी हत्या का एक और प्रयास हुआ, इसमें भी मुशर्रफ बाल-बाल बच गए। इसके बाद 2007 में उनके विमान पर मशीनगन से 30 से अधिक राउंड फायर किए गए थे। इस हमले में भी वह बच निकले।
पाकिस्तान की दो बार प्रधानमंत्री रह चुकीं बेनजीर भुट्टो की 27 दिसंबर, 2007 को रावलपिंडी के लियाकत बाग में हुई गोलीबारी और आत्मघाती बम विस्फोट में बेनजीर भुट्टो की हत्या कर दी गई थी। यह हत्या तब हुई जब वह विपक्षी दल की नेता होने के नाते चुनाव प्रचार कर रही थीं। एक राजनीतिक रैली के बाद उन पर गोलियां चलाई गईं, और इसके तुरंत बाद एक आत्मघाती बम विस्फोट किया गया।
पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री रह चुके एहसान इकबाल पर छह मई, 2018 को हमला किया गया था। उन पर गोलियां चलाई गईं, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल होने के बाद इकबाल को नजदीकी अस्पताल ले जाने के बाद हेलीकॉप्टर से पंजाब की राजधानी लाहौर ले जाया गया था।
विस्तार
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गुरुवार को जानलेवा हमला हुआ। हालांकि, गोली उनके पैर में लगी और गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गए। हमला वजीराबाद के अल्लाहवाला चौक पर हुई। उस समय इमरान खान कंटेनर पर खड़े होकर लोगों को संबोधित कर रहे थे।
वैसे पाकिस्तान में राजनीतिक हत्याओं का यह प्रयास नया नहीं है। इससे पहले भी पाकिस्तान में सियासी हत्याएं होती रही हैं। इसमें पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली खान से लेकर पहली महिला प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो तक के नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं पाकिस्तान में राजनीतिक हत्याओं का काला इतिहास….