Ind Vs Aus Warm-up Match T20 World Cup Mohammed Shami Takes 3 Wickets In A Over Turning Point Of Practice Matc – Shami Ind Vs Aus: 19वें ओवर तक डग आउट में बैठे थे शमी, छह गेंदों में 11 रन बचाने आए और पलट दिया पूरा मैच
शमी के साथ कोहली और अर्शदीप – फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया प्रैक्टिस मैच में कहर बरपाया है। उन्हें तो पहली बार में टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में चुना तक नहीं गया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उन्हें चुना गया, लेकिन सीरीज से ठीक पहले वह कोरोना के शिकार हो गए थे। कोरोना से ठीक होने के बाद और जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने पर वह टीम इंडिया में शामिल हुए और प्रैक्टिस मैच में ही कहर बरपाते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई।
दरअसल, पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 186 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर तक छह विकेट गंवाकर 176 रन बना लिए थे। 19 ओवर तक कप्तान रोहित शर्मा ने भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल का इस्तेमाल किया। इसके बाद 20वें ओवर में उन्होंने मोहम्मद शमी को मैदान में बुलाया और गेंद थमाई।
20वें ओवर में मोहम्मद शमी पहली बार गेंदबाजी के लिए आए। उन्हें 11 रन बचाने थे। सामने पैट कमिंस और जोश इंगलिस थे। इसके बाद जो उन्होंने किया, वह मैच पलटने वाला रहा। आमतौर पर टी20 में आखिरी ओवर में 11 रन आराम से बनते हैं, लेकिन शमी की सटीक यॉर्कर ने ऑस्ट्रेलिया को ऐसा करने से रोक दिया। शमी के आखिरी ओवर का रोमांच
पहली गेंद पर शमी ने दो रन दिए।
दूसरी गेंद पर फिर दो रन बने।
तीसरी गेंद पर कमिंस ने शॉट खेला। इस पर बाउंड्री पर कोहली ने एक हाथ से शानदार कैच लपका।
चौथी गेंद पर एश्टन एगर रन आउट हुए।
पांचवीं गेंद पर शमी ने जोश इंगलिस ने को यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड किया।
इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर शमी ने केन रिचर्डसन को क्लीन बोल्ड किया।
इस तरह शमी की आखिरी चार गेंदों पर चार विकेट गिरे। इनमें से तीन विकेट शमी ने लिए और एक रन आउट रहा। शमी ने आखिरी ओवर में सिर्फ चार रन लुटाए और भारत यह मैच छह रन से जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान एरॉन फिंच ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। इसके अलावा मिचेल मार्श ने 35 रन की पारी खेली। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने एक ओवर फेंककर सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने तीन ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिए। अर्शदीप सिंह ने तीन ओवर में 34 रन लुटाए और उन्हें एक विकेट मिला। हर्षल पटेल ने तीन ओवर में 30 रन दिए और एक विकेट झटका। चहल ने तीन ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लिया।
पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 186 रन बनाए थे। केएल राहुल ने 33 गेंदों में 57 रन और सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंदों में 50 रन की पारी खेली। अब भारतीय टीम 19 अक्तूबर को दूसरे प्रैक्टिस मैच में न्यूजीलैंड की टीम से भिड़ेगी।
विस्तार
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया प्रैक्टिस मैच में कहर बरपाया है। उन्हें तो पहली बार में टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में चुना तक नहीं गया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उन्हें चुना गया, लेकिन सीरीज से ठीक पहले वह कोरोना के शिकार हो गए थे। कोरोना से ठीक होने के बाद और जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने पर वह टीम इंडिया में शामिल हुए और प्रैक्टिस मैच में ही कहर बरपाते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई।