Ind Vs Ban 1st Test 2022 Live Streaming Telecast Channel Where How To Watch India Vs Bangladesh Match Online – Ind Vs Ban Test Live Streaming: सात साल बाद बांग्लादेश में टेस्ट खेलेगा भारत, जानें कब-कहां देखें मुकाबला
भारत बनाम बांग्लादेश – फोटो : BCCI/Twitter
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
भारत और बांग्लादेश की टीमें वनडे के बाद टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होंगी। वनडे सीरीज में 1-2 से हारने के बाद टीम इंडिया टेस्ट में धमाकेदार शुरुआत करना चाहेगी। नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे। राहुल के नेतृत्व में इस साल भारत एक मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उसमें टीम इंडिया को हार मिली थी। ऐसे में राहुल अपनी कप्तानी में पहली जीत के लिए उतरेंगे।
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम 11 टेस्ट मैच खेल चुकी है। इनमें नौ में उसे जीत मिली है और दो मुकाबले ड्रॉ हुए। बांग्लादेश की जमीन पर भारती टीम 2015 के बाद टेस्ट खेलेगी। तब दोनों टीमों के बीच एक मैच खेला गया था और वह ड्रॉ रहा था। भारत को बांग्लादेश में पिछली जीत 2010 में मिली थी। आइए जानते हैं मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकास्ट से जुड़ी सारी जानकारी…
कब है भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट?
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच में 14 दिसंबर यानी बुधवार से खेला जाएगा। कहां खेला जाएगा भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट?
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा।
कब शुरू होगा भारत और बांग्लादेश का मुकाबला?
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे से खेला जाएगा। कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के प्रसारण का अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) के पास है। आप सोनी स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं। फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में सोनी लिव (Sony Liv) एप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स www.amarujala.com पर भी पढ़ सकते हैं। पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं: बांग्लादेश: नजमुल हसन शांतो, महमूदुल हसन जॉय, मोमिनुल हक, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, एबादत हुसैन, खालिद अहमद, शोरिफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, नुरुल हसन, यासिर अली, जाकिर हसन, रेजौर रहमान राजा।
भारत और बांग्लादेश की टीमें वनडे के बाद टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होंगी। वनडे सीरीज में 1-2 से हारने के बाद टीम इंडिया टेस्ट में धमाकेदार शुरुआत करना चाहेगी। नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे। राहुल के नेतृत्व में इस साल भारत एक मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उसमें टीम इंडिया को हार मिली थी। ऐसे में राहुल अपनी कप्तानी में पहली जीत के लिए उतरेंगे।