09:01 AM, 15-Dec-2022
IND vs BAN 1st Test Day 2 Live: दूसरे दिन का खेल शुरू
दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। रविचंद्रन अश्विन अब श्रेयस अय्यर का साथ निभाने के लिए आए हैं। बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम ने गेंदबाजी की शुरुआत की। भारत ने दिन की पहली ही गेंद पर रन बनाया। छह विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 280 रन के पार जा चुका है।
08:33 AM, 15-Dec-2022
IND vs BAN 1st Test Day 2 Live: मैच में पहले दिन क्या हुआ
भारतीय कप्तान लोकेश राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उन्होंने गिल के साथ मिलकर अच्छी शुरुआत दी। हालांकि, गिल 20 रन बनाकर आउट हो गए। इस समय टीम का स्कोर 41 रन था। गिल के पवेलियन लौटते ही कप्तान राहुल और विराट कोहली भी आउट हो गए। 48 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम मुश्किल में थी। इसके बाद पंत और पुजारा ने भारतीय पारी को संभाला दोनों ने चौथे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। इसके बाद पंत भी 46 रन बनाकर आउट हो गए।
पुजारा ने श्रेयस के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की और अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। हालांकि, पुजारा दिन के अंत में शतक बनाने से ठीक पहले आउट हो गए। उन्होंने 90 रन की पारी खेली। इसके बाद अक्षर ने श्रेयस के साथ मिलकर 19 रन जोड़े, लेकिन दिन की आखिरी गेंद पर वह भी आउट हो गए। अब श्रेयस अय्यर क्रीज पर बने हुए हैं। वहीं, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव का बल्लेबाजी करना बाकी है।
पहले दिन बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम ने तीन विकेट लिए। वहीं, मेहदी हसन मिराज को दो विकेट मिले। खालेद अहमद के नाम एक सफलता लगी। इबादत हसन ने भी श्रेयस अय्यर को आउट कर दिया था, लेकिन बेल्स नहीं गिरीं और श्रेयस अभी भी नाबाद हैं।
08:17 AM, 15-Dec-2022
IND vs BAN 1st Test Day 2 Live: दूसरे दिन का खेल शुरू, श्रेयस और अश्विन क्रीज पर, भारत का स्कोर 280 रन के पार
नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चटग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारत के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। टीम इंडिया इस सीरीज के दोनों मैच जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करना चाहेगी।