09:28 AM, 14-Dec-2022
IND vs BAN 1st Test Live: भारत की अच्छी शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत टीम ने अच्छी शुरुआत की है। चटग्राम की पिच से तेज गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिल रही है और गेंद आसानी से बल्ले पर आ रही है। भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज इसका फायदा उठाकर आसानी से रन बना रहे हैं। सात ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 30 रन हो चुका है। टीम इंडिया पहली पारी में ही बड़ा स्कोर कर बांग्लादेश को दबाव में लाना चाहेगी। मैच के तीसरे और चौथे दिन स्पिन गेंदबाजों को पिच से ज्यादा मदद मिल सकती है। इसी दिन भारत बांग्लादेश को बल्लेबाजी कराना चाहेगा। फिलहाल भारत की कोशिश शुरुआती दो दिन खेलकर विशाल स्कोर बनाने की होगी।
09:00 AM, 14-Dec-2022
IND vs BAN 1st Test Live: भारत की बल्लेबाजी शुरू
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। कप्तान लोकेश राहुल और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की है। बांग्लादेश के लिए पहला ओवर इबादत हसन ने किया। इस मैच में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं। इसी वजह से शुभमन गिल को खेलने का मौका मिला है और वह पारी की शुरुआत कर रहे हैं। गिल इस मौके को भुलाना चाहेंगे।
08:46 AM, 14-Dec-2022
IND vs BAN 1st Test Live: तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरा है भारत
भारतीय टीम इस मैच में तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी है। अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन के अलावा कुलदीप यादव को इस मैच में मौका दिया गया है। वहीं, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज पर तेज गेंदबाजी का दारोमदार है।
08:37 AM, 14-Dec-2022
IND vs BAN 1st Test Live: दोनों टीमों की प्लेइंग 11
बांग्लादेश: जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंतो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), यासिर अली, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, इबादत हुसैन।
भारत: शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।
08:29 AM, 14-Dec-2022
IND vs BAN 1st Test Live: पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की अच्छी शुरुआत, गिल और राहुल की सलामी जोड़ी क्रीज पर मौजूद
नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच चटग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज जीतकर भारत बांग्लादेश से वनडे सीरीज की हार का बदला लेना चाहेगा। वहीं, बांग्लादेश की टीम टेस्ट में भी भारत को हराकर अपना नाम करना चाहेगी।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी यह सीरीज भारत के लिए बेहद अहम है। फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को यह सीरीज हर हाल में जीतनी होगी, क्योंकि भारत की अगली सीरीज ऑस्ट्रेलिया के साथ है। वहीं, टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भारत फिलहाल चौथे स्थान पर है। फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को पीछे छोड़ना होगा।