11:41 AM, 20-Nov-2022
IND vs NZ Live: उमरान मलिक और संजू सैमसन को नहीं मिला मौका
इस मैच में भारत के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को खेलने का मौका नहीं मिला है। 150 किमी प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी करने वाले उमरान मलिक को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार मौका देने की बात हो रही है और फैंस इस मैच में उन्हें देखने के लिए उत्सुक थे, लेकिन उमरान को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भी इस मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। आईपीएल के जरिए संजू सैमसन ने अपनी अलग पहचान बनाई है और उनके फैंस यह मैच देखने के लिए मैदान में भी पहुंचे हैं, लेकिन संजू को टीम में जगह नहीं मिलने से उन्हें निराशा होगी।
11:39 AM, 20-Nov-2022
IND vs NZ Live: दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंड: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियम्सन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन।
11:35 AM, 20-Nov-2022
IND vs NZ Live: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कीवी टीम में एडम मिल्ने को मौका मिला है। इसके अलावा विश्व कप में खेलने वाले खिलाड़ियों को ही मौका दिया गया है। भारत के लिए इस मैच में ऋषभ पंत पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
10:39 AM, 20-Nov-2022
IND vs NZ Live: बड़ा है बे ओवल का मैदान
यह मैदान जिस जगह स्थित है, उसे ‘बे ऑफ प्लेंटी’ कहा जाता है और जहां तक टी-20 प्रारूप में रवैये का संबंध है तो भारतीय क्रिकेट में इस समय सोच विचारने के लिए काफी कुछ है। ‘बे ओवल’ मैदान की बाउंड्री काफी बड़ी हैं और यह एक खुला मैदान है जो वेलिंग्टन में नहीं था।
ये भी पढ़ें: IND vs NZ Live Streaming: भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 आज, हॉटस्टार नहीं, इस एप पर देखें लाइव स्ट्रीमिंग
ये भी पढ़ें: IND vs NZ Playing 11: सीरीज में अजेय बढ़त लेने के लिए भारत-न्यूजीलैंड में होगी टक्कर, जानें संभावित प्लेइंग-11
10:39 AM, 20-Nov-2022
IND vs NZ Live: सपाट पिच पर फेल भुवनेश्वर
33 वर्षीय भुवनेश्वर को लेकर टीम प्रबंधन को कड़े फैसले लेने होंगे क्योंकि वह सपाट पिच और अच्छी बल्लेबाजी के आगे फेल हो जाते हैं। हाल ही में समाप्त हुए टी-20 विश्वकप में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। जब टीम प्रबंधन 2024 टी-20 विश्वकप के लिए तैयारी कर रहा है तो क्या ऐसे में भुवनेश्वर को उन्होंने अपनी योजनाओं में शामिल किया है या नहीं, यह देखना होगा, क्योंकि उनकी गेंदबाजी की रफ्तार में लगातार गिरावट भी आ रही है।
ये भी पढ़ें: IND vs NZ 2nd T20 Weather: दूसरा टी20 मैच भी बारिश के कारण होगा रद्द? जानें न्यूजीलैंड के मौसम का हाल
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: दूसरे टी20 के लिए माउंट माउनगनुई पहुंची टीम इंडिया, पारंपरिक नृत्य से हुआ स्वागत, देखें तस्वीरें
10:38 AM, 20-Nov-2022
IND vs NZ Live: भारत के युवा खिलाड़ियों को आईपीएल का अनुभव
न्यूजीलैंड के पास अनुभवी केन विलियम्सन हैं। इसके अलावा ज्यादातर खिलाड़ी वही हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप में खेले थे। हालांकि, न्यूजीलैंड के लिए आसान मुकाबला बिल्कुल नहीं रहने वाला है क्योंकि भारत के युवा खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव है। फैन्स दूसरे टी20 में एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद कर सकते हैं।
10:38 AM, 20-Nov-2022
IND vs NZ Live: बदलाव के दौर में टीम इंडिया
दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला हारी थीं। ऐसे में उस टूर्नामेंट की यादों को भुलाकर टीमें एक नई शुरुआत करना चाहेंगी। भारतीय टीम का दारोमदार कप्तान हार्दिक पांड्या पर होगा। उन्हें मिशन 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए अहम माना जा रहा है। भारतीय टीम फिलहाल बदलाव के दौर में हैं। ऐसे में वह टी20 में कप्तानी के लिए दावा पेश करना चाहेंगे। इसके अलावा युवा खिलाड़ी भी टीम में जगह पक्की करने के लिए जोर लगाएंगे।
10:37 AM, 20-Nov-2022
IND vs NZ Live: 22 नवंबर को तीसरा टी20
टी20 सीरीज में अब दो मैच ही बचे हैं। ऐसे में रविवार को जीतने वाली टीम को 22 नवंबर को नेपियर में होने वाले तीसरे टी20 में मनोवैज्ञानिक बढ़त मिलेगी।
10:31 AM, 20-Nov-2022
IND vs NZ T20 Live: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, भारत के लिए ऋषभ पंत कर सकते हैं ओपनिंग
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज माउंट माउनगनुई में खेला जा रहा है। सीरीज का पहला मैच बारिश से धुल गया था। उस मैच में टॉस भी नहीं हो सका। ऐसे में दोनों टीमें इस मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेंगी।