
Coronavirus News Updates: क्या भारत कोरोना वायरस के साथ लड़ाई में पीछे छूट गया है पहले जहां शुरवात के महीने में 1000 केस आने से सरकार की नींद उड़ जाती थी वही अब रोजाना 100000 से ज्यादा कोरोना मरीजों के मामले दर्ज हो रहे है। जिससे पुरे देश में एक डर का माहौल बन गया है। और रोजाना इस महामारी से मरने वाले का अकड़ा भी करीब 77 हज़ार के पार पहूँच गया है। और 9 लाख से एक्टिव केस है। अब तो हालत यह है की अस्पताल में कोरोना के मरीजों के लिए बेड भी कम पड़ रहे है। और कई जगह तो मरीजों को घर पर रख कर इलाज किया जा रहा है। तेजी से बढ़ते कोरोना के मरीज से राज्य और केंद्र सरकार चिंतित तो नज़र आ रही है परंतु कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है और इस महामारी से जिस तरह की तत्परता दिखानी चाइये वह अभी तक देखने को नहीं मिली है। जिसका नतीजा है की भारत दुनिया में अमेरिका के बाद कोरोना के मामले में दूसरे नंबर पर पहुच गया है।

वही छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमितों का मामला दिनों दिन बढ़ता जा रहा है और अब तोह हालत यह है की रायपुर और दुर्ग, राजनांदगाव में तो मरीजों को रखने के लिए पर्याप्त बेड भी नहीं बचे है है। तेजी से फैलते इस वायरस ने पुरे प्रदेश को अपने चपेट में ले लिए है। प्रदेश में कुल 58643 कोरोना के मामले है वही 31 हज़ार से ज्यादा एक्टिव केस है और करीब 518 लोग इस वायरस से अपनी जान गवा चुके है।
प्रदेश में शुक्रवार तक 2579 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं इनमें सर्वाधिक 863 अकेले रायपुर जिले में हैं। केंद्र सरकार के संगठन आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक 2 और जिलों में सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
आज के आंकड़ों में रायपुर के 863 के अलावा दुर्ग 443, और राजनांदगांव 400, बलौदाबाजार 75, सरगुजा 70, बिलासपुर 69, कबीरधाम 68, सुकमा 63, जशपुर व कोंडागांव 49-49, बीजापुर और धमतरी 48-48, जांजगीर-चांपा 44, कोरबा 37, बालोद 37, रायगढ़ 35, बस्तर 24, दंतेवाड़ा 23, महासमुंद 22, सूरजपुर 13, कोरिया और बलरामपुर 8-8, कांकेर 7, बेमेतरा 3, मुंगेली और नारायणपुर 1-1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।