
Diwali Chath Puja 2020: Indian Railway make Special Arrangement
दिवाली और छठ पूजा को मनाने के लिए सैकड़ों लोगों का हुजूम रेलवे स्टेशन पर उमर पड़ता है। त्योहारों को देखते हुए रेलवे में एक बहुत ही बड़ा फैसला लिया है जिसमें हैदराबाद से रक्सौल और दरभंगा के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। दिवाली और छठ पूजा में बढ़ते भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है ।
ट्रेन चलने की तिथि:
रेलवे ने इस ट्रेन की समय सारणी भी शेयर कर दी है। रेलवे के इस गाड़ी का नंबर 07003 – 07004 भी बताया है। हैदराबाद- रक्सौल -हैदराबाद पूजा स्पेशल ट्रेन 16 नवंबर को और 21 नवंबर को चलेगी । इस ट्रेन में 3 एसी बॉगी, 13 स्लीपर बॉगी, साथ में दो सामान्य यानी अनारक्षित और दो एसएलआर सहित 21 कोच रहेंगे। इसमें कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी।
एक फेरे के लिए ही ट्रेन चलाई जाएगी:
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह ट्रेन सिर्फ 1 फेरे के लिए ही चलाई जाएगी । ट्रेन नंबर 07009 हैदराबाद से 11 नवंबर को चलेगी और ट्रेन नंबर 07010 दरभंगा से 15 नवंबर को छूटेगी। यात्रियों के सुविधा के लिए ट्रेन का समय सारणी जारी कर दिया गया है जिसके तहत हैदराबाद दरभंगा स्पेशल 11 नवंबर बुधवार को रात 10:05 पर हैदराबाद से चलेगी जो कि 10:26 पर सिकंदराबाद पहुंचेगी और रात 12:30 पर काजीपेट, मंचेरियाल, सिरपुर, बल्लारशाह ,गोंदिया, दुर्ग, रायपुर रुकते हुए अगले दिन दोपहर 2:30 पर बिलासपुर पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन झाड़सुगुड़ा, राउरकेला होते हुए रात 10:40 पर रांची पहुंचेगी और दोपहर 1:40 मिनट पर दरभंगा पहुंच जाएगी।
15 नवंबर को रविवार के दिन दरभंगा से ट्रेन सुबह 8:00 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 6:25 पर बिलासपुर पहुंचेगी । साथ यह भी निर्देश दिए गए कि ट्रेन में उन्हीं यात्रियों को सफल की अनुमति दी जाएगी जिनका बस कंफर्म होगा