
IPL 2020 Priyam K Garg – Abhishek Sharma – प्रियम गर्ग ने केवल 26 गेंदों पर 51 रन बना डाले जिसमें छह चौके और एक छक्का जड़ा। दूसरी तरफ अभिषेक शर्मा ने भी केवल 24 गेंदो पर 31 रन बनाये जिनमे चार चौके और एक छक्का लगाए।
प्रियम गर्ग का जन्म 30 नवंबर 2000 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ है । प्रियम गर्ग के फेवरेट क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं। उनके क़रीबी लोग कहते हैं कि एक समय में प्रियम के घर में टीवी नहीं था और वे सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाज़ी देखने के लिए घर से बाहर चले जाया करते थे। जिसपर उन्हे अपने घरवालों से डाँट पड़ती थी। जबकि आज पूरी दुनिया प्रियम को टीवी पर एक चमकते हुए क्रिकेटर के तौर पर देख रही है।

उन्होंने 19 सितंबर 2018 को विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy)-2018 में उत्तर प्रदेश के लिए अपनी सूची ए की शुरुआत की। उसके बाद 1 नवंबर 2018 को रणजी ट्रॉफी ( Ranji Trophy) 2018 में उत्तर प्रदेश के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया। दिसंबर 2018 में, त्रिपुरा के खिलाफ मैच के दौरान, उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक बनाया। उन्होंने 21 फरवरी 2018 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए ट्वेंटी 20 की शुरुआत की
अगस्त 2019 में, उन्हें 2019-20 की दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy)के लिए the India Green team’s के टीम में रखा गया था। अक्टूबर 2019 में, उन्हें 2019–20 देवधर ट्रॉफी (Deodhar Trophy) के लिए इंडिया सी के दस्ते में नामित किया गया। 2019-20 के विजय हजारे ट्रॉफी ( Vijay Hazare Trophy) में, उन्होंने छह मैचों में 287 रन बनाए। दिसंबर 2019 में, उन्हें 2020 Under-19 Cricket World Cup के लिए भारत के टीम के कप्तान के रूप में नामित किया गया था।