
IPL 2020 Title Sponsorship Win by Dream11
IPL (Indian Premier League) 2020 का SPONSORSHIP मैच DREAM11 ने जीता। जिसमे सबसे ज्यादा बोली DREAM11 GAMING कंपनी ने लगाया जो कि 222 करोड़ रुपये था।और इस TITLE को अपने नाम किया।
IPL 2020 को sponsor करने के लिए बोलिया मंगाई गई। जिसमें बड़ी बड़ी कंपनियों ने भाग लिया था। जिसमे सभी भारतीय कंपनिया शामिल थी।

बता दे कि देश मे चल रहे । चीनी कंपनियों के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के कारण BCCI ने OPPO और VIVO जैसी कंपनियों को प्रतिबंधित कर दिया था। जिसके बाद कई नई कंपनिया बोली में शामिल हुई।
बाकी कंपनियों में TATA SONS जैसा बडा नाम भी था जिन्होंने 180 करोड़ की बोली लगाई । वही UNACADEMY ने 210 करोड़ की बोली लगाई थी और BYJUS ने 125 करोड़ की बोली लगाई।