
चौधरी लाल सिंह
ख़बर सुनें
विस्तार
राज्य संपत्ति विभाग ने प्रदेश के पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह को गांधी नगर स्थित सरकारी आवास खाली करने का नोटिस दिया है। चौधरी लाल सिंह ने नोटिस की पुष्टि करते हुए कहा है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के हक व हित के मसले उठाने पर उन्हें सरकारी आवास खाली करने का नोटिस दिया गया है।
वह जम्मू में अपने लिए निजी आवास की तलाश कर रहे हैं और जल्द ही सरकारी आवास को खाली कर देंगे। वर्ष 2015 से 2018 तक जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार में पर्यावरण मंत्री बने थे। इससे पूर्व वह राज्य सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी रहे।
बाद में प्रदेश के चर्चित रसाना कांड के विरोध में उन्होंने भाजपा से इस्तीफा दे दिया था। मालूम हो कि इससे पहले प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को भी एस्टेट विभाग ने श्रीनगर के गुपकार स्थित सरकारी आवास खाली करने का नोटिस दिया जा चुका है।
महबूबा ने भी इस नोटिस मिलने के बाद कहा था कि वह शीघ्र ही सरकारी आवास खाली कर देंगी। जबकि एक अन्य पूर्व मुख्यमंत्री व नेकां उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला श्रीनगर में पहले ही सरकारी आवास खाली कर चुके हैं।