
Mehbooba Mufti
– फोटो : बासित जरगर
ख़बर सुनें
विस्तार
पीडीपी अध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को श्रीनगर के गुपकार स्थित सरकारी बंगले को खाली करने को लेकर नोटिस जारी किया गया है। जम्मू कश्मीर प्रशासन की तरफ से यह नोटिस भेजा गया है।
इसे लेकर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कुछ दिन पहले उन्हें सरकारी बंगला फेयर व्यू को खाली करने का नोटिस दिया गया है। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है और यह मौजूदा प्रशासन से अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि नोटिस में उल्लेख किया गया है कि बंगला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के लिए है, लेकिन ऐसा नहीं है।
महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘यह स्थान मेरे पिता (मुफ्ती मोहम्मद सईद) को दिसंबर 2005 में आवंटित किया गया था, जब उन्होंने मुख्यमंत्री पद छोड़ा था। इसलिए प्रशासन द्वारा बताए गए आधार सही नहीं हैं।’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह अदालत में नोटिस को चुनौती देंगी, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख ने कहा कि वह अपनी कानूनी टीम से सलाह लेंगी।
Police Commemoration Day: सुरक्षाबलों पर उंगली उठाने वालों को चुकानी होगी कीमत- LG मनोज सिन्हा
Kashmir: महबूबा मुफ्ती ने आतंकी इमरान की मौत पर उठाए सवाल, दहशतगर्द साथी की गोली का बना था शिकार