
एक ऐसा क्षेत्र जहा कभी भी नौकरी की कमी नहीं होती और तो और आने वाले समय में इसकी डिमांड और भी बढ़ेगी ! ये क्षेत्र है शेयर बाजार ! आज के समय में हर किसी के दिल में ये इक्छा होती है की वो भी शेयर बाजार से कुछ पैसे कमा सके ऐसे में सोचो अगर आपको नौकरी करते करते अलग से कमाई का भी जरिया मिल जाये तो क्या ही बात होगी !

अगर आप ग्रेजुएट है ! तो शेयर बाजार के क्षेत्र में आप अपना भविष्य बना सकते है ! यहाँ पर आप सेल्स पर्सन , सेल्स मैनेजर , डीलर , ब्रांच मैनेजर के पदों के लिए अप्लाई कर सकते है जहा पर सेल्स पर्सन और सेल्स मैनेजर की सैलरी 15000 से 25000 तक होती है ! वही डीलर और ब्रांच मैनेजर की सैलरी 25000 से 80000 तक होती है ! डीलर के पद पर ज्वाइन करने के लिए आपको NISM के एग्जाम क्लियर करने होते है ! जिसके बाद आपको अच्छी सैलरी के साथ इन्सेन्टिव्स और ऐसी जॉब जिसकी काफी डिमांड रहती है ! उसे पा सकते है ! डीलर की पोस्ट आपको हमेशा खाली ही मिलेगी क्युकी उसके लिए आपको NISM का एग्जाम क्लियर करना होता है ये बहुत कठिन नहीं होता कुछ दिनों की तैयारी में आप इसे क्लियर कर सकते है !
किन कंपनी में मिलेगी जॉब
icici securities ,hdfc securities , kotak securities , axis securities , sbi securities , zerodha , upstox , motilal oswal , angel broking etc
ये सभी कंपनी इंडिया की टॉप कम्पनिया है जहा पर आप अप्लाई कर के ये जॉब पा सकते है !