
तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
विस्तार
आप के बाद अब तेलंगाना की क्षेत्रीय पार्टी ‘तेलंगाना राष्ट्र समिति’ (TRS) भी राष्ट्रीय राजनीति की ओर कदम बढ़ा रही है। पार्टी को हाल ही में चुनाव आयोग ने अपना नाम बदलकर ‘भारत राष्ट्र समिति’ (BRS) करने की इजाजत दी है। पार्टी के संस्थापक व तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव (KCR) आज दिल्ली में बीआरएस के कार्यालय का शुभारंभ करेंगे।
पार्टी का नाम बदलने के बाद केसीआर ही यह पहली दिल्ली यात्रा है। राष्ट्रीय कार्यालय के शुभारंभ के बाद केसीआर प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करेंगे। दफ्तर के शुभारंभ के बाद विशेष पूजा ‘यगम’ भी करेंगे। बीआरएस का दफ्तर दिल्ली के सरदार पटेल मार्ग पर खोला गया है।
बीआरएस के सूत्रों ने बताया कि तेलंगाना के सड़क एवं भवन निर्माण मंत्री वेमुला प्रशांत रेड्डी और राज्यसभा सदस्य जे संतोष कुमार ने रविवार को पार्टी कार्यालय के उद्घाटन और ‘यगम’ की तैयारी का जायजा लिया था। इस अवसर पर प्रसिद्ध वास्तु विशेषज्ञ सुद्दल सुधाकर तेजा भी उपस्थित थे।
पिछले साल रखी थी आधारशिला
सीएम के. चंद्रशेखर राव ने वसंत विहार में केंद्र द्वारा आवंटित भूमि पर पिछले साल सितंबर में दिल्ली में टीआरएस कार्यालय की आधारशिला रखी थी। इससे पूर्व केसीआर ने इस साल की अपनी पहली दिल्ली यात्रा के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी और विभिन्न राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की थी।
लाल किले पर ऊंची उड़ान भरेगा गुलाबी झंडा
चुनाव आयोग ने टीआरएस का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति करने की मंजूरी दे दी है। इसके बाद केसीआर ने 9 दिसंबर को हैदराबाद में औपचारिक रूप से बीआरएस का गुलाबी रंग का झंडा फहराया था और विश्वास जताया था कि ‘गुलाबी झंडा एक दिन लाल किले पर ऊंची उड़ान भरेगा’।
हैदराबाद में पार्टी के मुख्यालय में बीआरएस के झंडा लहराने के बाद पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने ‘अबकी बार किसान सरकार’ का नारा दिया था। उन्होंने कहा था कि देश में नई आर्थिक, पर्यावरण, पानी, बिजली और महिला सशक्तिकरण नीतियों की जरूरत है।